[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी जिला परिवहन कार्यालय जुटा अपने टारगेट पूरा करने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी जिला परिवहन कार्यालय जुटा अपने टारगेट पूरा करने

खेतड़ी जिला परिवहन कार्यालय जुटा अपने टारगेट पूरा करने

झुंझुनूं-खेतड़ी : इसके लिए परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव ने भार वाहनों की लिस्ट बनानी शुरू कर दी हैं एवं राजेंद्र सिंह मीणा ने प्रवर्तन कार्य तेज कर दिया है। डीटीओ रमेश कुमार यादव ने बताया कि भार वाहनों का अग्रिम कर जमा करवाने की अन्तिम तिथि 15 मार्च 2023 है। इस हेतु एम.के मोटर्स सिंघाना में एक अतिरिक्त काउंटर खोला गया है। कार्यालय एवं ये काउंटर अवकाश के दिनों में भी खुला रहेगा, जिन वाहनों का कर बकाया है, वो अगर 31/03/2023 तक अपना कर जमा करवाता है तो माह दिसंबर 2022 तक पेनल्टी में 100% छूट मिलेगी। अन्य राज्यो से एन.ओ.सी लेकर आए वाहनों पर टैक्स में 80% तक छूट दी जा रही है।

वाहन हस्तांतरण में भी टैक्स में 50% छूट की गई है। इसी प्रकार पुराने ई चालान निस्तारण के लिए भी विशेष छूट दी गई है। इसी प्रकार खुर्द बुर्द हो चुके वाहनों के खुर्द बुर्द की तिथि के बाद के कर में 100% छूट की गई है। कार्यालय समय में किसी भी समय वहां स्वामी आ सकते हैं।

Related Articles