महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं की स्थापना दिवस के अवसर पर सुकून की छांव अभियान चलाया
महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं की स्थापना दिवस के अवसर पर सुकून की छांव अभियान चलाया

झुंझुनूं : 14 जून को महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं की स्थापना दिवस के अवसर पर नितिन अग्रवाल के आर्थिक सौजन्य से सुकून की छांव कार्यक्रम के तहत सुकून की छाँव न केवल हमारे श्रमिकों को कठोर मौसम से सुरक्षा देती है, बल्कि यह देखभाल, गरिमा का प्रतीक भी है। ऐसे करुणामय कार्यों से ही समुदाय और संवेदनशीलता की भावना को बल मिलता है।
वीर नितिन अग्रवाल का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने कड़ी धूप व खराब मौसम में खुले आसमान के नीचे रेहड़ी वाले, मोची, खनन और पैकिंग विभागों के मेहनती साथियों के लिए संस्था स्थापना दिवस रजत जयंती पर 25वे वर्ष पर 25 छातों का उदार दान दिया।
आज के विशेष प्रोग्राम मे मुख्य अतिथि जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फूलचंद मीणा, संस्था अध्यक्ष सत्यदेव दडिया, हमारे संरक्षक डॉक्टर नीरू खींचा, जाकिर अली सिद्दीकी, शकुंतला पुरोहित, डॉक्टर जेपी बुगालिया, पुष्कर जांगिड़, डॉक्टर पवन पूनिया, डॉक्टर जितेंद्र स्वामी, पवन कुमावत, गोविंद कुमावत, रुक्मणी भेड़ा, एडवोकेट अशोक शर्मा, एडवोकेट रविंद्र लंबा, विनोद रोहिल्ला, मदन सिंह प्रेमी, नीरज शर्मा, वासुदेव शर्मा, हरि कुमावत, राजेंद्र भाटी, मनफुल बिजानिया, सुशील वर्मा, शहर की गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।