जयपुर में परिचित ने किया युवती से रेप:धोखे से पिलाया नशीला पेय, अश्लील फोटो-वीडियो किए वायरल
जयपुर में परिचित ने किया युवती से रेप:धोखे से पिलाया नशीला पेय, अश्लील फोटो-वीडियो किए वायरल

जयपुर : जयपुर में परिचित युवक के एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। धोखे से नशीला पेय पिलाकर आरोपी परिचित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। करधनी थाने में पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (करधनी) सवाई सिंह कर रहे है।
पुलिस ने बताया- कालवाड़ रोड की रहने वाली 22 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुछ समय पहले उसकी आरोपी से जान-पहचान हुई थी। अक्सर बातचीत होने पर दोनों एक-दूसरे के अच्छे परिचित बन गए। परिचित होने के कारण आरोपी से बातचीत के साथ मिलना-जुलना होने लगा। आरोप है कि मिलने के बहाने आरोपी परिचित आया।
बातचीत के दौरान धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पेय मिलाकर उसे पिला दिया। नशा मिला होने के कारण वह बेहोशी की हालत में हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी ने जबरन उसका रेप किया। उसके अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। आरोपी के ब्लैकमेल करने के साथ ही अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर दिए। करधनी थाने में पीड़ित युवती ने आरोपी परिचित के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।