[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हज़रत कमरुद्दीन शाह की दरगाह में कायमखानी समाज की मीटिंग का आयोजन : 14 जून को मनाएंगे कायम खां डे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हज़रत कमरुद्दीन शाह की दरगाह में कायमखानी समाज की मीटिंग का आयोजन : 14 जून को मनाएंगे कायम खां डे

हज़रत कमरुद्दीन शाह की दरगाह में कायमखानी समाज की मीटिंग का आयोजन : 14 जून को मनाएंगे कायम खां डे

झुंझुनूं : हज़रत कमरुद्दीन शाह की दरगाह में कायमखानी समाज की एक मीटिंग रविवार को हुई। मीटिंग में 14 जून को सुबह 9 बजे से नवाब कायम खां डे दरगाह में मनाने का निर्णय किया गया, साथ ही नवाब मोहम्मद खां ही झुंझुनूं नगर को बसाने वाले हैं, इस पर भी चर्चा की जाएगी।

इस मीटिंग में शेखावाटी के कायमखानी सरदारों ने शिरकत की। मीटिंग में मोहम्मद हफ़िज़ खां पूर्व सरपंच, कप्तान लियाकत अली धनूरी, कप्तान लियाकत खां किडवाना पूर्व सरपंच, मोहम्मद मुंसफ खां कॉलिंडा, कप्तान लाल खां सिरियासर, SM/Lt अली हसन खां धनूरी, इंस्पेक्टर मोहम्मद सद्दीक खां चैनपुरा, कप्तान अय्यूब खां गांगियासर,  गुलज़ार फौजी  नुआ, SM मनवर खां खुड़ाना, SM अय्यूब खां माखर, SM युनुस खां, अब्दुल गफ्फार खां भीमसर, सरवर खान पितुसर, लियाकत खान, उमेद खां, भंवर अली खां, बशीर खान  जाबासर, कप्तान मोहम्मद रफीक खां सेना मैडल गिड़ानिया, कप्तान मोहम्मद मुस्तफा खान, सूबेदार मोहम्मद रफीक खान झाझोत, सलीम खान, इंतजार खां हुकूमपुरा, अब्दुल रऊफ खान, अरबाज खान, एजाज नबी खां सज्जादानशीन दरगाह हज़रत कमरुद्दीन शाह मौजूद रहे। इनके साथ ही मोहम्मद रफीक प्रिंसिपल और आवेश खान ने भी शिरकत की।

सभी मौजूद सरदारों ने 14 जून को नवाब कायम खां डे पर ज्यादा से ज्यादा कायमखानी समाज की यहां झुंझुनूं में मौजूद होने, कौम की बेहतरी और नवाब मोहम्मद खां संस्थापक झुंझुनूं के बाबत चर्चा में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करवाने का भरोसा दिलाया है।

Related Articles