निर्जला एकादशी पर दानदाताओं ने लिया शरबत तरबूज संचालन का पिलाया खिलाया
निर्जला एकादशी पर दानदाताओं ने लिया शरबत तरबूज संचालन का पिलाया खिलाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश (मोनू) शेखावत
गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में निर्जला एकादशी पर दानदाताओं के द्वारा जगह जगह चंवरा रोड़ पर राहगीरों को मिठा तरबूज खिलाया तो वहीं हर वर्षकी स्टेट हाईवे पर पुलिस थाने के सामने तिराहे पर भी बलजी सैनी बैटरी वाले नरेश सैनी पेंन्टर रविन्द्र सिंह शेखावत आदि ने बसों में यात्रा करने वाले व राहगीरों को मिठा तरह-तरह शर्बत पिलाते हैं जो हर साल भांति शरबत दान-पुण्य करते देखे चंवरा रोड़ पर अनिल कुमार कुमावत, बाबू लाल अशोक कुमार सैनी सहित अनेक युवाओं मददगार बने हर वर्ष की भांति निर्जला एकादशी पर पिलाया मीठा शरबत निर्जला एकादशी पर पिलाया गया। इसी प्रकार से ककराना की ढाणी गुलाबपुरा से गुजरने वाली स्टेट हाईवे 82 पर शुक्रवार को हर वर्ष की तरह इस बार भी निर्जला एकादशी पर युवाओं व बच्चों ने मिलकर इस गर्मी के मौसम में सड़क मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों और लोगों को मीठा शरबत व जुस पिलाया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ भादर मल सैनी हिरो होंडा ने फिता काट कर किया। वेदप्रकाश कटारिया ने बताया कि हम हर बार ऐसे कार्यक्रमों में अपनी निस्वार्थ भाव से लोगों को भीषण गर्मी में लगभग एक हजार लीटर से अधिक शरबत जूस पिलाने कार्य करते हैं।बच्चों ने इस तपती हुई धूप में लोगों को व वाहनों को रुकवा रूकवा कर पिलाया मीठा शरबत। युवा व बुजुर्ग भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस कार्यक्रम में महावीर प्रसाद सैनी, शीशराम सैनी, राजेंद्र प्रसाद सैनी, महेंद्र सैनी, महावीर प्रसाद, राजेश सैनी, पप्पू सैनी, वेदप्रकाश कटारिया, बंटी कटारिया, अजय सैनी आदि ने की धर्म व सेवा की।