[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी(सिहोड़) : ITBP के जवान रोहिताश मीणा हुए सेवानिवृत्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी(सिहोड़) : ITBP के जवान रोहिताश मीणा हुए सेवानिवृत्त

जानकारी के अनुसार जवान रोहिताश मीणा पिछले काफी समय से किसी दिमागी बीमारी से पीड़ित थे,इस कारण से उनको सेवानिवृत किया गया।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  योगेश राजस्थानी 

झुंझुनूं-खेतड़ी(सिहोड़) : खेतड़ी के सिहोड़ गांव के ITBP के जवान रोहिताश मीणा को सेवानिवृत होने पर आज उनका नागरिक सम्मान समारोह किया गया। जिसमे सरपंच मुकेश कुमार द्वारा उनको माला व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार जवान रोहिताश मीणा पिछले काफी समय से किसी दिमागी बीमारी से पीड़ित थे, जिनका ईलाज PGI चण्डीगढ़, से चल रहा है, लेकिन वह अभी तक पूर्ण रूप से स्वस्थ नही हो पाए, इस कारण से उनको सेवानिवृत किया गया।

कार्यक्रम में सरपंच मुकेश कुमार, राधेश्याम शर्मा, सुरेश सिंह तंवर, भीखाराम शर्मा, नरेश मीणा, कृष्ण मीणा, अशोक पंच, रामचंद्र मीणा सहित ग्रामीण व पारिवारिक लोग मौजूद रहे।

Related Articles