[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में उद्योग विभाग की कार्यशाला आयोजित:निवेशकों को मिली नई नीतियों और अनुदान योजनाओं की जानकारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में उद्योग विभाग की कार्यशाला आयोजित:निवेशकों को मिली नई नीतियों और अनुदान योजनाओं की जानकारी

चूरू में उद्योग विभाग की कार्यशाला आयोजित:निवेशकों को मिली नई नीतियों और अनुदान योजनाओं की जानकारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू के होटल शक्ति पैलेस में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की ओर से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य उद्यम क्षेत्र को बढ़ावा देना था। उद्योग महाप्रबंधक उजाला ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2024 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस और एमएसएमई सेक्टर में मिलने वाले विभिन्न लाभों की जानकारी साझा की। इनमें एसेट क्रिएशन इन्सेंटीव, ग्रीन ग्रोथ इन्सेंटीव, स्टाम्प ड्यूटी में छूट और इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी में छूट शामिल है। साथ ही मंडी फीस पुनर्भरण और ब्याज अनुदान की भी जानकारी दी गई।

सुजानगढ़ के जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी फिरोज भाटी ने नई नीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने राजस्थान एमएसएमई पॉलिसी 2024, ओडीओपी पॉलिसी 2024 और निर्यात संवर्द्धन पॉलिसी 2024 के बारे में बताया। इन नीतियों में मार्केटिंग सहायता, ई-कॉमर्स पंजीकरण और वेबसाइट विकास जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

रीको के आरएम यशपाल सिंह ने रीको क्षेत्र में डायरेक्ट अलॉटमेंट पॉलिसी की जानकारी दी। कार्यशाला में चूरू विश्वकर्मा उद्योग संघ, सरदारशहर उद्योग संघ और हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद थे। इनमें धर्मेन्द्र बुडानिया, शंकरलाल प्रेमानी, सत्यनारायण जांगिड़ और अन्य लोग शामिल थे।

Related Articles