[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिकायतों का समय पर निपटारा करें अधिकारी: सोनी:कहा- ई-फाइल और ई-डाक की पेंडेंसी के साथ ही आवेदनों पर तुरंत करें कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिकायतों का समय पर निपटारा करें अधिकारी: सोनी:कहा- ई-फाइल और ई-डाक की पेंडेंसी के साथ ही आवेदनों पर तुरंत करें कार्रवाई

शिकायतों का समय पर निपटारा करें अधिकारी: सोनी:कहा- ई-फाइल और ई-डाक की पेंडेंसी के साथ ही आवेदनों पर तुरंत करें कार्रवाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : चूरू में एडीएम अर्पिता सोनी ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग की सेवाओं और प्रकरणों का नियमित विश्लेषण करें। एडीएम ने अधिकारियों को ई-फाइल और ई-डाक की पेंडेंसी समाप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही आमजन की ऑनलाइन शिकायतों का समयबद्ध निपटारा करने को कहा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लंबित आवेदनों के निपटारे पर भी जोर दिया।

सभी एसडीएम, विकास अधिकारी और नगर निकाय अधिकारियों को अपने क्षेत्र के प्रकरणों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई, सीएमओ प्रकरण, संपर्क पोर्टल और सीपीग्राम पोर्टल पर कोई मामला लंबित न रहे, यह सुनिश्चित करने को कहा। बरसात के मौसम को देखते हुए जल भराव वाले क्षेत्रों में संसाधन, कर्मचारी और पंप सेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बिजली और पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने पर भी जोर दिया गया।

एडीएम ने कृषि कनेक्शन, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन और हरियालो राजस्थान अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने हेरिटेज संपदा का सर्वे कर रिपोर्ट भेजने और नगरीय विकास शुल्क की वसूली पर भी ध्यान देने को कहा।

Related Articles