[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
G.K

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल

सवाल – न्यायमूर्ति के. सोमशेखर को किस उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है

जवाब –  मणिपुर उच्च न्यायालय

सवाल – किस राज्य की ‘रिंडिया सिल्क और खासी हथकरघा’ को भौगोलिक संकेत टैग प्राप्त हुआ है

जवाब –  मेघालय

सवाल – कौनसे दो देशों की अंतरिक्ष एजेंसियों ने संयुक्त रूप से ‘निसार उपग्रह मिशन’ विकसित किया है

जवाब –  भारत और अमरीका

सवाल – भारत ने अपनी नवीकरणीय ऊर्जा यात्रा में कौनसा मील का पत्थर हासिल किया है

जवाब –  100 गीगावाट स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता

सवाल – भारत ने ‘थैलेसीमिया और सिकल सेल रोग’ के लिए किस देश को 20 लाख रुपए की दवाएं और किट भेजी हैं

जवाब –  नेपाल

सवाल – किस राज्य सरकार ने ‘हेसरघट्टा घासभूमि’ को संरक्षण रिजर्व घोषित किया है

जवाब –  कर्नाटक

सवाल – हाल ही ‘जूनियर विश्व कप’ में निशानेबाजी में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है

जवाब –  कनक

सवाल – हाल ही किस राज्य को भारत का ‘पहला पूर्ण साक्षर राज्य’ घोषित किया गया है

जवाब –  मिजोरम

सवाल – किसने राष्ट्रीय शून्य खसरा-रूबेला उन्मूलन अभियान शुरू किया है

जवाब –  जगत प्रकाश नड्डा

सवाल – ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री वय वंदना योजना’ को किस केंद्र शासित प्रदेश में शुरू किया गया है

जवाब –  दिल्ली

सवाल – ‘ध्रुव’ उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर किस संगठन द्वारा विकसित किया गया

जवाब –  हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि.

सवाल – ‘बुल्सआई गैलेक्सी’ की खोज किस टेलीस्कोप की मदद से की गई

जवाब –  हबल स्पेस टेलीस्कोप

सवाल – हाल ही ‘ऑपरेशन ओलिविया’ चर्चा में रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य क्या है

जवाब –  ओलिव रिडले कछुआ की सुरक्षा

Related Articles