[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

12वीं में नीमकाथाना के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

12वीं में नीमकाथाना के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया

12वीं में नीमकाथाना के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया

नीमकाथाना : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा (कला वर्ग) के परीक्षा परिणाम में पंचवटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नयाबास रोड, नीमकाथाना के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया है।

विद्यालय निदेशक शिवराम जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा मनीषा बड़सरा ने 500 में से 495 अंक प्राप्त कर 99 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं मोनिका ने 97.60 प्रतिशत तथा निशा ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी मेहनत और समर्पण का परिचय दिया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी 100 प्रतिशत रहा, जो शिक्षकों की अथक मेहनत और विद्यार्थियों की लगन का प्रतिफल है।

मनीषा बड़सरा, जो कि नीमकाथाना की निवासी हैं, ने अंग्रेज़ी, पॉलिटिकल साइंस और ड्राइंग विषयों में 100 में से 100 अंक अर्जित किए हैं, वहीं ज्योग्राफी में 99 अंक और हिंदी में 96 अंक प्राप्त किए।

मनीषा की पारिवारिक पृष्ठभूमि अत्यंत साधारण है। उनके पिता धूडाराम बड़सरा एक मजदूर हैं और माता मेवा देवी गृहिणी हैं। मनीषा की पढ़ाई का संपूर्ण भार उनके चाचा कैलाश चंद बड़सरा ने उठाया, जो स्वयं दिव्यांग हैं। कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने अपनी भतीजी की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मनीषा ने बताया कि उन्होंने अपनी सफलता के लिए रोज़ाना 9 घंटे नियमित अध्ययन किया और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी। उनका मानना है कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत और आत्म-नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है।

इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Articles