ड्रॉप आउट होने के बाद फिर से की नियमित पढ़ाई, उर्दू साहित्य विषय की प्रोफेसर बनना चाहती हैं आर्ट्स टॉपर रेशमा
ड्रॉप आउट होने के बाद फिर से की नियमित पढ़ाई, उर्दू साहित्य विषय की प्रोफेसर बनना चाहती हैं आर्ट्स टॉपर रेशमा

झुंझुनूं : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा घोषित उच्च माध्यमिक परीक्षा (कला वर्ग)-2025 में 95.60% अंक प्राप्त कर महनसर ग्राम पंचायत में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाशाली छात्रा रेशमा बालिकाओं के लिए मिसाल बन गई हैं। रेशमा ने 2022 में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात निजी कारणों से एक साल तक पढ़ाई छोड़ देने के बावजूद अपने परिजनों के प्रोत्साहन और राउमावि महनसर के शिक्षकों के प्रोत्साहन से राउमावि महनसर में कक्षा ग्यारहवीं में कला वर्ग में प्रवेश लिया और विपरीत परिस्थितियों में धैर्य एंव अनुशासन के साथ नियमित पढ़ाई करके महनसर ग्राम पंचायत में उच्च माध्यमिक परीक्षा (कला वर्ग) में सर्वोच्च अंक 95.60% प्राप्त कर इतिहास बना दिया।
मुम्बई में लूहार का कार्य करने वाले जहीर अब्बास की इस हौनहार बेटी ने अपनी अम्मी सबीना कपूर के प्रोत्साहन एंव सहयोग से शिक्षा की मुख्यधारा से वापस जुड़ कर अपने सपनों को परवाज़ दिया और अपने विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हरी एंव शिक्षकों के सहयोग एंव प्रोत्साहन से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर टॉपर बनकर पढ़ाई अधूरी छोड़ने वाली बेटियों के लिए संदेश दिया है कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी यदि हम हिम्मत नहीं हारें तो अपने सपनों को पूरा करने की जानिब आगे बढ़ सकती हैं।
रेशमा भविष्य में उर्दू साहित्य विषय की प्रोफेसर बनकर तालीम के मैदान में आगे बढ़ना चाहती हैं और अपने इकलौते छोटे भाई और ड्रॉप आउट बालिकाओं को संदेश देना चाहती हैं कि “.कदम चूम लेती है खुद आकर मंज़िल, मुसाफिर अगर अपनी हिम्मत ना हारे.!!”
रेशमा की इस शानदार सफलता पर विद्यालय परिवार, एसडीएमसी, भामाशाहों, परिजनों एंव ग्रामवासियों ने खुशी का इजहार करते हुए इस सफलता को प्रेरणास्रोत बताया है और भविष्य में भी महनसर के विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य के लिए हरसंभव प्रोत्साहन एंव सहयोग करने का वादा किया है।