भाजपा द्वारा सिंदूर यात्रा के जिला संयोजक व विधानसभा संयोजक व सहसंयोजक धोषित
भाजपा द्वारा सिंदूर यात्रा के जिला संयोजक व विधानसभा संयोजक व सहसंयोजक धोषित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर भाजपा द्वारा चलाएं अभियान में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर हुई ऑपरेशन सिंदूर में विजय के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सिंदूर यात्रा के लिए जिला महामंत्री भास्कर शर्मा ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ विधायक हरलाल सारण जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा पूर्व विधायक अभिनेश महर्षी पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा,विधानसभा प्रत्याशी संतोष मेघवाल से चर्चा कर जिला संयोजक , विधानसभा संयोजक व सहयोजको की धोषणा की है। जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम व शौर्य के प्रति देश की जनता उनका अभिनंदन करने के लिए निरंतर लालायित है। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रभा धंधावत व जिला संयोजक भारती मुद्गल ने सिदूर यात्रा के लिए विधानसभा संयोजक सहसयोजक की घोषणा की जिसमें क्रमश: तारानगर से मनीषा व संजू, सुजानगढ़ से शर्मिला सोनी व सुमन सामरिया, चूरू से संतोष व शोभा चौधरी, सरदारशहर से सपना लूणिया व कांता भोजक, रतनगढ़ से कुसुम शर्मा व कौशल्या सैनी, सादुलपुर से नीलम पूनियां व सरोज सैनी की धोषणा की गई है।