12वीं कला वर्ग की परीक्षा का शानदार परिणाम, सात छात्राओं का बालिका प्रोत्साहन योजना में होगा चयन, सरकार देगी तीन साल तक 5-5 हजार रूपए
75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने पर बालिका प्रोत्साहन योजना में मिलेगा लाभ, प्रियंका शर्मा ने 93.80 प्रतिशत के साथ किया विद्यालय टॉप
पिलानी : समीपवर्ती झेरली गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने गुरूवार को घोषित हुए सीनियर सैकंडरी बोर्ड परीक्षा परिणाम में कमाल कर दिया है। स्कूल में संचालित 12वीं कला वर्ग में सात छात्राओं ने 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर अपना नाम बालिका प्रोत्साहन योजना में दर्ज करवा दिया है। जिसके चलते अब इन छात्राओं को स्नातक की पढाई पूरी करने तक लगातार तीन सालों तक सरकार प्रोत्साहन के रूप में पांच-पांच हजार रूपए हर साल नियमानुसार देगी। संस्था प्रधान सुशीला शर्मा ने बताया कि इस बार अभिभावकों के विश्वास, विद्यार्थियों की मेहनत तथा स्टाफ के कुशल मार्गदर्शन के बलबूते पर विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक परिणाम दिया है। स्कूल की प्रियंका शर्मा ने 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टाॅप किया। उन्होंने बताया कि जिन सात छात्राओं का चयन बालिका प्रोत्साहन योजना में हुआ है। उनमें टॉपर प्रियंका शर्मा के अलावा खुशी 92.60 प्रतिशत, वंशिका 87.40, तनुजा 85.60 प्रतिशत, पलक पुत्री संजय 85, पलक पुत्री विनोद 83.60 व कविता शेखावत 78.20 प्रतिशत है। इसके अलावा छात्रों में जितेंद्र ने 86.20, दिलशान ने 86 प्रतिशत अंक हासिल किए है। विद्यार्थियों की इस सफलता पर वाइस प्रिंसिपल मैना ने समस्त स्टाफ सदस्यों को धन्यवाद दिया। एसडीएमसी सदस्यों व स्टाफ ने शानदार परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर की व विद्यार्थियों को बधाई दी है। संस्था प्रधान सुशीला शर्मा ने बताया कि स्कूल में नामांकन बढाने के लिए जल्द ही पूरे गांव में प्रवेशोत्सव के तहत संपर्क अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों को बताया जाएगा कि सरकारी स्कूल में फ्री में बच्चों को पढाकर भी हम अपने और बच्चों का सपना पूरा कर सकते है। सरकार की काफी योजनाएं है। जिनका फायदा सरकारी स्कूल में पढ़कर लिया जा सकता है।