[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में स्ट्रीट लाइट विस्तार के प्रस्ताव पर हंगामा:पालिका की साधारण सभा में 11 प्रस्ताव पास, फोरलेन बनेगा बाइपास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में स्ट्रीट लाइट विस्तार के प्रस्ताव पर हंगामा:पालिका की साधारण सभा में 11 प्रस्ताव पास, फोरलेन बनेगा बाइपास

श्रीमाधोपुर में स्ट्रीट लाइट विस्तार के प्रस्ताव पर हंगामा:पालिका की साधारण सभा में 11 प्रस्ताव पास, फोरलेन बनेगा बाइपास

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक बुधवार को सुबह 11:15 बजे पालिकाध्यक्ष हरिनारायण महंत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच हंगामा हुआ। मात्र 17 मिनट चली इस बैठक में सभी 11 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए।

ईओ डॉ. अशोक कुमार ने सभी प्रस्तावों को एक-एक कर पढ़कर सुनाया। प्रस्ताव संख्या 9 पर सबसे अधिक विवाद हुआ। ये प्रस्ताव विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाइट विस्तार से संबंधित था। भाजपा पार्षद रविंद्र ओसवाल ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन पर सवाल उठाए।

कांग्रेस पार्षद राकेश कुमार शर्मा ने अपने वार्ड में स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था की समस्या बताई। पार्षद कमला देवी शर्मा ने वार्ड 29 में 20 बिजली के पोल की मांग की। वार्ड 24 की पार्षद सोनम गोयल ने सरकारी अस्पताल के सामने सोनी कॉम्प्लेक्स गली में सड़क निर्माण की मांग की।

बैठक में पार्षद मदन चौहान ने पेयजल समस्या का मुद्दा उठाया। बैठक की शुरुआत में सभी पार्षदों ने पूर्व मंत्री स्व. हरलाल सिंह खर्रा को श्रद्धांजलि दी। बैठक में पालिका उपाध्यक्ष औंकारसिंह राठौड़, नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर सैनी समेत अन्य पार्षद उपस्थित रहे।

ये प्रस्ताव हुए पारित नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक में कुल 11 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुए। बाइपास तिराहे से ब्रह्मचारी मोड़ तक फोरलेन सड़क डिवाइडर सहित बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। बाइपास पर भी फोरलेन सड़क बनेगी। बिजली लाइन के पोल हटाकर दूसरी जगह लगाए जाएंगे। डिवाइडर पर बिजली पोल भी लगाए जाएंगे।

पुराने न्यायालय भवन को नगरपालिका कार्यालय के रूप में उपयोग करने की अनापत्ति मिलने पर जरूरी मरम्मत करवाए जाने का निर्णय लिया। भगवान परशुराम सर्किल पर भगवान परशुराम की मूर्ति लगेगी। पूर्व मंत्री स्व. हरलाल सिंह सर्किल पर उनकी मूर्ति स्थापित की जाएगी।

वार्ड 4 के तीजावाला जोहड़ के पास और डेरादूधा के श्मशानों में विकास कार्य होंगे। रेलवे स्टेशन से पटवारी धर्मशाला तक नाला बनेगा। धर्मशाला के सामने अंडरग्राउंड नाले का निर्माण भी होगा। भोजलाई जोहड़ वाले रास्ते पर बनी सीसी रोड के अंतिम छोर से एसटीपी प्लांट तक नई सीसी रोड बनेगी। सभी प्रस्तावों को बैठक में बिना विरोध के मंजूरी दी गई।

Related Articles