[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर के धानुका उप जिला अस्पताल में स्वच्छता अभियान:डॉक्टर, नर्स और स्टाफ ने 2 घंटे की सफाई; रक्त जांच मशीन का उद्घाटन हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर के धानुका उप जिला अस्पताल में स्वच्छता अभियान:डॉक्टर, नर्स और स्टाफ ने 2 घंटे की सफाई; रक्त जांच मशीन का उद्घाटन हुआ

फतेहपुर के धानुका उप जिला अस्पताल में स्वच्छता अभियान:डॉक्टर, नर्स और स्टाफ ने 2 घंटे की सफाई; रक्त जांच मशीन का उद्घाटन हुआ

फतेहपुर : फतेहपुर के राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल में बुधवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा नेता श्रवण चौधरी के नेतृत्व में चले इस अभियान में अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और नगर परिषद के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर दो घंटे तक पूरे अस्पताल की सफाई की। श्रवण चौधरी ने कहा कि ये अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है। उन्होंने बताया कि ऐसे अभियान अन्य स्थानों पर भी चलाए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मचारी यूनियन ने श्रवण चौधरी को महर्षि वाल्मीकि का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इसी अवसर पर अस्पताल में भामाशाह द्वारा दान की गई रक्त जांच मशीन का उद्घाटन भी किया गया।

इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुभाष महला, बीसीएमओ डॉ. दिलीप कुल्हारी, डॉ. प्रसन्नता, सुशील वाल्मीकि, विकास भास्कर, बजरंग चनेजा, रामावतार रूथला, विनोद कटारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles