[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चेन स्नैचिंग के आरोपियों को जेल भेजा:बसों में करते थे वारदात, रींगस बस स्टैंड से पकड़े गए थे पांच आरोपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

चेन स्नैचिंग के आरोपियों को जेल भेजा:बसों में करते थे वारदात, रींगस बस स्टैंड से पकड़े गए थे पांच आरोपी

चेन स्नैचिंग के आरोपियों को जेल भेजा:बसों में करते थे वारदात, रींगस बस स्टैंड से पकड़े गए थे पांच आरोपी

रींगस : रींगस में बस यात्रा के दौरान महिला से चेन स्नैचिंग और मारपीट के मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे गैंग के पांच आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया।

मामला 14 मई का है, जब रींगस के स्टेशन बाजार की रहने वाली संजू कुमावत मिल तिराहे से सीकर जाने के लिए बस में सवार हुईं। इस दौरान कुछ महिलाओं और पुरुषों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की।

पुलिस ने जांच के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो कार जब्त की। आरोपियों में फरीदाबाद की 23 वर्षीय शशि देवी, गंगानगर की 35 वर्षीय कृष्णा देवी, 23 वर्षीय मधु उर्फ मंजू, झुंझुनूं के 18 वर्षीय रोहित कुमार और फरीदाबाद के 19 वर्षीय दीपक कुमार शामिल हैं।

Related Articles