33 किलो डोडा पोस्त तस्करी का मास्टरमाइंड धरा:8 संगीन मामलों में है आरोपी का रिकॉर्ड, हरियाणा में भी चल रहा था फरार
33 किलो डोडा पोस्त तस्करी का मास्टरमाइंड धरा:8 संगीन मामलों में है आरोपी का रिकॉर्ड, हरियाणा में भी चल रहा था फरार

सीकर : सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी के मामले में फरार आरोपी उदयलाल डांगी (37) को उदयपुर के मुख्य बाजार से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 16 मई को गोकुलपुरा थाना क्षेत्र में पकड़े गए अनिल कुमार जाखड़ को 33.360 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सप्लाई किया था।
पुलिस के अनुसार, उदयलाल पूर्व में हत्या, अवैध हथियार, मारपीट और शराब तस्करी सहित 8 मामलों में चालानशुदा है। वह हरियाणा के सिरसा जिले के कालावाली में भी मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में फरार चल रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से और बड़े खुलासों की उम्मीद जता रही है।