5 हजार का इनामी बदमाश जयपुर से पकड़ा:नाबालिग को घर से किडनैप कर ले गया था, 17 महीने से फरार था
5 हजार का इनामी बदमाश जयपुर से पकड़ा:नाबालिग को घर से किडनैप कर ले गया था, 17 महीने से फरार था

सीकर : सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने महिला अत्याचार और पोक्सो एक्ट के मामले में 17 महीने से फरार 5 हजार के इनामी आरोपी अर्जुनराम (42) निवासी नागौर को जयपुर से गिरफ्तार किया है। दिसंबर 2023 में एक महिला ने अपनी नाबालिग लड़की को घर से बहला-फुसलाकर ले जाने की शिकायत दर्ज की कराई थी। जिसके आधार पर उद्योग नगर थाने में FIR दर्ज की गई।
विशेष पुलिस टीम ने लड़की को बरामद कर मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन मामले में दूसरा आरोपी अर्जुनराम उर्फ सेठूराम फरार था। जिसके बाद गठित विशेष टीम ने तकनीकी संसाधनों और खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। 18 मई 2025 को जयपुर से उसे दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया।