पिकअप के साइलेंसर से पशु चारे में लगी आग:रतनगढ़ में दमकल की मदद से आग पर पाया काबू, कोई जनहानि नहीं
पिकअप के साइलेंसर से पशु चारे में लगी आग:रतनगढ़ में दमकल की मदद से आग पर पाया काबू, कोई जनहानि नहीं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के रतनगढ़ में एक पशु चारे से भरी पिकअप में अचानक आग लग गई। घटना टी पोइंट के पास हुई। पिकअप से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने वाहन रोक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पार्षद मुख्तयार खान ने नगरपालिका को सूचित किया। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया] लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। इसके बाद नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग को काबू में किया।
जानकारी के अनुसार, धातरी निवासी ज्ञानाराम श्रीगंगानगर जिले के गांव कलवाड़ा से पशु चारा लेकर सुजानगढ़ जा रहा था। रतनगढ़ में टी पोइंट के पास पिकअप के साइलेंसर से पशु चारे ने आग पकड़ ली। आग तेजी से फैली और धुआं निकलने लगा। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।