अस्पताल की लैब में शराब पीने वाले दो कर्मचारी बर्खास्त:डीबी अस्पताल में लैब टेक्निशियन और सहायक को नौकरी से निकाला
अस्पताल की लैब में शराब पीने वाले दो कर्मचारी बर्खास्त:डीबी अस्पताल में लैब टेक्निशियन और सहायक को नौकरी से निकाला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के सरकारी डीबी अस्पताल प्रशासन ने पुरानी सेंट्रल लैब में शराब पीने के मामले में दो कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि लैब टेक्नीशियन राजेश गोदारा और लैब सहायक मुकेश कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। इसमें लैब इंचार्ज डॉ. नदीम खान, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. इदरिश खान और डॉ. रमाकांत वर्मा शामिल थे। जांच में दोनों कर्मचारी दोषी पाए गए।
एनजीओ से नियुक्त मुकेश कुमार को तुरंत सेवामुक्त कर दिया गया। वहीं एमआरएस से नियुक्त राजेश गोदारा के मामले में मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार से परामर्श लिया गया। उनकी सहमति के बाद दोनों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया। अस्पताल परिसर में शराब पीने की शिकायत मिलने पर निरीक्षण किया गया था। इस दौरान पुरानी सेंट्रल लैब में राजेश गोदारा और मुकेश कुमार शराब पीते हुए पकड़े गए थे। अस्पताल प्रशासन ने इस गंभीर मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को बर्खास्त कर दिया।