[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तीन बच्चों, पत्नी का मर्डर कर शव तालाब में फेंका:पति हिरासत में, विवाहिता का भाई बोला- जीजा मेरी बहन-भांजे-भाजियों के साथ मारपीट करता था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तीन बच्चों, पत्नी का मर्डर कर शव तालाब में फेंका:पति हिरासत में, विवाहिता का भाई बोला- जीजा मेरी बहन-भांजे-भाजियों के साथ मारपीट करता था

तीन बच्चों, पत्नी का मर्डर कर शव तालाब में फेंका:पति हिरासत में, विवाहिता का भाई बोला- जीजा मेरी बहन-भांजे-भाजियों के साथ मारपीट करता था

चूरू : तालाब में मां सहित तीन बच्चों का शव मिला है। शनिवार रात 9 बजे पति घर लौटा तो पत्नी और तीनों बच्चे नहीं दिखे। आसपास पूछताछ की, फिर भी कोई जानकारी नहीं मिली। घर के पास खेत में बने छोटे तालाब की तरफ गया तो उसके पैर तले जमीन खिसक गई। पत्नी और बेटी का शव पानी में पड़ा था। पास ही बने टैंक (कुंड) में 2 बच्चों के शव पड़े थे। घटना चूरू जिले के सरदारशहर कस्बे की है।

सरदारशहर थाने के एएसआई प्रदीप मीणा ने बताया- बंधनाऊ दिखनादा गांव के रहने वाले सुभाष जाट (32) की पत्नी और तीन बच्चों के शव नजदीकी तालाब और टैंक में मिले हैं। शनिवार रात 9 बजे पत्नी जेठी (25) और बेटी इशिका (5) के शव खेत में बने तालाब में पड़े थे। इसके बाद पास ही के टैंक में बेटी आरुषि (3) और बेटे संजय (ढाई साल) के शव भी मिले। एक साथ चार शव मिलने के बाद चीख-पुकार मच गई। पीहर पक्ष ने सुभाष पर मर्डर का आरोप लगाया है। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।

मां और उसके तीन बच्चों के शव मिलने की खबर मिलते ही पूरे गांव के लोग गमगीन हो गए। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल पर जांच कर रही है।
मां और उसके तीन बच्चों के शव मिलने की खबर मिलते ही पूरे गांव के लोग गमगीन हो गए। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल पर जांच कर रही है।

गांव में शोक की लहर, पुलिस कर रही जांच

​​​​​​घटना से गांव में शोक की लहर है। देर रात सरदारशहर पुलिस को घटना की सूचना मिली। सरदारशहर थाने के एएसआई प्रदीप मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला। शवों को सरदारशहर के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। एएसआई प्रदीप मीणा ने बताया- रविवार को घटना को लेकर मामला दर्ज किया जाएगा और शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पूछताछ में सामने आया कि महिला जेठी का पीहर सरदारशहर के भादासर उतरादा गांव में है।

जेठी के भाई डूंगरमल ने बताया कि बहन के चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे।
जेठी के भाई डूंगरमल ने बताया कि बहन के चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे।

भाई बोला- जीजा ने बहन-बच्चों का मर्डर किया

सरदारशहर के भादासर उतरादा गांव निवासी जेठी के भाई डूंगरमल ने बताया- बहन जेठी के पति सुभाष ने 7 दिन पहले भी बहन और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी थी। शराब के नशे में वह रोजाना बहन के साथ मारपीट करता था। शनिवार रात को बहन और भांजा-भांजियों की उसने हत्या कर दी।

शव तालाब और टैंक में डाल दिया। इसके बाद शोर-शराबा कर आसपास के लोगों को घटना के बारे में बताया। बहन के चेहरे और सिर पर चोटों के निशान थे।

हादसे से पूरा गांव सकते में है। तस्वीरों में सुभाष की पत्नी जेठी और तीनों बच्चे।
हादसे से पूरा गांव सकते में है। तस्वीरों में सुभाष की पत्नी जेठी और तीनों बच्चे।

दो भाइयों से की थी दो बहनों की शादी

डूंगरमल ने बताया- वर्ष 2016 में सुभाष (32) और उसके भाई राकेश की शादी दो बहनों जेठी और मंजू से की थी। शादी के दो साल बाद 2018 में राकेश ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद मंजू की दूसरी जगह शादी कर दी गई। सुभाष अपने माता-पिता से भी अभद्रता करता था। पिछले पांच साल से वह गांव में ही खेत में बने एक अलग मकान में रह रहा था। घटना की सूचना पड़ोसी निराणाराम ने हमें रात करीब 9 बजे दी।

Related Articles