कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया ‘कलयुग का देवता’:बोले-आपने वो काम किया, जो कोई नहीं कर सकता; कुंभाराम लिफ्ट नहर प्रोजेक्ट के लिए जताया आभार
कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया 'कलयुग का देवता':बोले-आपने वो काम किया, जो कोई नहीं कर सकता; कुंभाराम लिफ्ट नहर प्रोजेक्ट के लिए जताया आभार

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ (झुंझुनूं) से कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ की है। उन्होंने सीएम भजनलाल को कलयुग का देवता बताया है। विधायक ने कहा- आपने (सीएम) वो काम कर दिया है, जो धरती पर कोई नहीं कर सकता। मैं जीवनभर आपका आभारी रहूंगा।
दरअसल, झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ और उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार को कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना का 1092 करोड़ रुपए का बजट मंजूर कर वर्क ऑर्डर जारी कर दिया। इसके बाद शनिवार को विधायक श्रवण कुमार ने अपने आवास से सीएम को मोबाइल से कॉल किया। उनका सीएम से बात करने का यह वीडियो रविवार को सामने आया। वीडियो में नजर आ रहा है कि वे लाउडस्पीकर ऑन कर सीएम से बात कर रहे हैं।
मोबाइल फोन पर सीएम का आभार जताते विधायक श्रवण कुमार…

‘आपने वो काम कर दिया, जो धरती पर कोई नहीं कर सकता’
विधायक श्रवण कुमार ने फोन पर सीएम से कहा- इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार व्यक्त करता हूं। आपने वो काम कर दिया, जो धरती पर कोई नहीं कर सकता। यह परियोजना सूरजगढ़ और उदयपुरवाटी दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए वरदान है। मुख्यमंत्री ने जवाब दिया- जल्द ही आपको मिलने के लिए बुलाता हूं।
पेयजल संकट से जूझते क्षेत्र को मिलेगी राहत
विधायक श्रवण कुमार ने मीडिया को बताया- यह क्षेत्र वर्षों से पेयजल संकट से जूझ रहा है। गर्मियों में जल संकट चरम पर होता है। आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस परियोजना के पूर्ण होते ही इस समस्या का स्थायी समाधान संभव हो पाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व और सरकार की तत्परता की सराहना करते हुए कहा- यह फैसला जनता की मूलभूत आवश्यकता को समझते हुए लिया गया है। जो सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है।
2 साल में पूरा होगा परियोजना का काम
कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना के तहत अगले 2 साल में काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत अधूरे पड़े कार्यों को भी शामिल किया जाएगा। इससे पूरे क्षेत्र में जलापूर्ति की स्थिति बेहतर हो सकेगी। इस परियोजना से सूरजगढ़ और उदयपुरवाटी के गांवों व कस्बों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

विधानसभा में कहा था- प्राणों की आहुति दे दूंगा
इस साल मार्च में विधानसभा के तृतीय सत्र में सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने झुंझुनूं में पानी की जरूरत का मुद्दा उठाया था। विधानसभा में पानी के मुद्दे को लेकर उन्होंने जलदाय मंत्री और भाजपा सरकार को घेरा था।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि झुंझुनूं जिला देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों का जिला है। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि जिले के लोगों को मीठा पानी मिले।
उन्होंने कहा था- अगर सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र को 2026 तक पानी नहीं मिला तो आंदोलन कर प्राणों की आहुति दे दूंगा।

गहलोत सरकार के दूसरे कार्यकाल में बनी थी परियोजना
प्रदेश में अशोक गहलोत के दूसरे कार्यकाल (2008-2013) के दौरान कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी लाने की बजट घोषणा की गई थी। 2013 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सरकार और उदयपुरवाटी के विधायक बदल गए। इस पर परियोजना का काम रुक गया। 2013-2018 के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने फिर बजट की घोषणा की, लेकिन काम शुरू नहीं हो सका।