30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की अनिवार्य जांच:स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान, विशेष स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन
30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की अनिवार्य जांच:स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान, विशेष स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन

झुंझुनूं : विश्व हाइपरटेंशन दिवस के अवसर पर शनिवार को जिले भर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) के प्रति जागरूक करना और समय पर इसकी पहचान व उपचार सुनिश्चित करना था।
सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे शिविर
जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य केंद्रों पर इस विशेष दिन को चिह्नित करते हुए हाइपरटेंशन स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में लोगों की मुफ्त ब्लड प्रेशर जांच की गई और उन्हें इस बीमारी से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।
सीएमएचओ ने किया निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने स्वयं बीडीके अस्पताल में आयोजित स्क्रीनिंग शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ से मरीजों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। डॉ. गुर्जर ने अस्पताल की ओपीडी में आने वाले 30 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान जीवनशैली में बदलाव, मानसिक तनाव और अनियमित खानपान के कारण हाइपरटेंशन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। समय पर जांच और जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे कारगर तरीका है। उन्होंने 17 मई को हाइपरटेंशन दिवस मनाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य आम लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है।
आभा आईडी बनाने के निर्देश
डिप्टी सीएमएचओ एवं गैर-संचारी रोग (एनसीडी) नोडल अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि शिविरों में की गई सभी जांचों की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से एनसीडी पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रत्येक मरीज की आभा आईडी बनाने और सेवाओं का रिकॉर्ड सुव्यवस्थित ढंग से रखने के भी निर्देश दिए। डॉ. सर्वा ने अब तक की गई सेवाओं का क्रॉस चेक कर निरीक्षण भी किया।
अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का भी लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. गुर्जर और डॉ. सर्वा ने बीडीके अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर, रामाश्रय वार्ड, वायरल हेपेटाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर और तंबाकू निषेध काउंसलिंग सेंटर का भी दौरा किया। उन्होंने इन केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नर्सिंग विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली
राजकीय नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा एक जागरूकता रेली निकाली गई। बीडीके अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर रवाना हुई यह रैली रोड नंबर एक और रोडवेज बस डिपो होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक पहुंची। रैली में शामिल युवाओं ने हाथों में हाइपरटेंशन की रोकथाम और स्वास्थ्य जांच के महत्व से संबंधित तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा, पीएमओ डॉ. जितेन्द्र भांभू, नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य आबिदा खान, डीपीओ डॉ. ऋतु शेखावत, एनसीडी के शीशपाल सैनी सहित चिकित्सा विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।