[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं के गांवों में बनेंगे सीमेंटेड वाटर पॉइंट:शहर में 500 से अधिक जल पात्र वितरित, पशु चिकित्सक संघ का कदम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं के गांवों में बनेंगे सीमेंटेड वाटर पॉइंट:शहर में 500 से अधिक जल पात्र वितरित, पशु चिकित्सक संघ का कदम

झुंझुनूं के गांवों में बनेंगे सीमेंटेड वाटर पॉइंट:शहर में 500 से अधिक जल पात्र वितरित, पशु चिकित्सक संघ का कदम

झुंझुनूं : जिले में पड़ रही गर्मी को देखते हुए पशु चिकित्सक संघ की जिला इकाई ने निराश्रित और बेसहारा पशुओं के लिए एक सराहनीय और संवेदनशील पहल की शुरुआत की है। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी सीमेंटेड वाटर पॉइंट स्थापित किए जा रहे हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में 500 से अधिक सीमेंट के जल पात्र वितरित किए गए हैं, जिन्हें शहर के निवासियों द्वारा अपने घरों के बाहर रखा जाएगा।

शक्ति मंदिर से की कार्यक्रम की शुरुआत

इस कार्य का शुभारंभ खेमी शक्ति मंदिर परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया, जिसमें झुंझुनूं के विधायक राजेंद्र भांबू और जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने विशेष रूप से शिरकत की। इस महत्वपूर्ण पहल का नेतृत्व पशु चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. महेश चौधरी कर रहे हैं। भाजपा नेत्री अरुणा सिहाग और खेमी शक्ति मंदिर ट्रस्ट का सक्रिय सहयोग भी इस अभियान को सफलता की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

डॉ. चौधरी ने इस अवसर पर बताया कि मई और जून के महीने में पड़ने वाली भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि बेसहारा और निराश्रित पशु पानी की कमी से जूझने के बजाय आसानी से शीतल जल प्राप्त कर सकें।

विधायक भांबू बोले- प्रेरणादायक पहल

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक राजेंद्र भांबू ने इस मुहिम को मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी एक अत्यंत प्रेरणादायक पहल बताया। उन्होंने कहा, “यह बेजुबान पशुओं के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम उन्हें जीवन रक्षक संसाधन उपलब्ध कराएं। यह कार्य न केवल पशु सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि यह समाज में संवेदनशीलता और करुणा के भाव को भी जागृत करता है।

नियमित देखरेख की अपील

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए शहरवासियों से आग्रह किया कि वे इन वितरित किए गए जल पात्रों को केवल अपने घरों के बाहर स्थापित ही न करें, बल्कि उनकी नियमित रूप से देखभाल भी करें। गर्मी के इस चुनौतीपूर्ण समय में यह छोटा सा कदम भी अनगिनत पशुओं के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Related Articles