[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रेलवे क्रॉसिंग नंबर 265 पर पुलिया निर्माण का कार्य अतिशीघ्र शुरू होगा – बृजेन्द्र सिंह ओला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रेलवे क्रॉसिंग नंबर 265 पर पुलिया निर्माण का कार्य अतिशीघ्र शुरू होगा – बृजेन्द्र सिंह ओला

रेलवे क्रॉसिंग नंबर 265 पर पुलिया निर्माण का कार्य अतिशीघ्र शुरू होगा - बृजेन्द्र सिंह ओला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : ज्ञात हो कि झुंझुनूं जिले के शहर से गुजर रहे स्टेट हाइवे 8 पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 265 पर रेलवे और राजस्थान सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आरओबी (rob) का निर्माण कार्य शुरु किया था लेकिन बजट के अभाव के कारण यह कार्य अभी रुका हुआ है। इस कार्य के रुकने के कारण आमजन को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। आमजन की परेशानियों को देखते हुए मैने नियम 377 के माध्यम से फरवरी 2025 और उससे पहले भी लोकसभा में मामला उठाया। उसके बाद रेल मंत्रालय द्वारा उसकी वस्तुस्थिति की रिपोर्ट ली और लोकसभा में नियम 377 के तहत उठाए गए इस मामले का जवाब देते हुए माननीय रेल मंत्री रवनीत सिंह और बिट्टू ने इस संबंध में लिखित में जवाब भी भेजा है। हमारी मांग के अनुसार इसका फॉर लेन ऊपरी सड़क बनाने का संशोधित एस्टीमेट रेलवे द्वारा राजस्थान राज्य सड़क विभाग एवं निर्माण निगम लिमिटेड से मांगा गया । शीघ्र ही रेलवे द्वारा इसका बजट जारी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Related Articles