सादुलपुर में देवस्थान विभाग के मंदिर का लोकार्पण:विधायक न्यांगली समेत कई संतों ने की पूजा-अर्चना, धर्म की स्थापना का किया आह्वान
सादुलपुर में देवस्थान विभाग के मंदिर का लोकार्पण:विधायक न्यांगली समेत कई संतों ने की पूजा-अर्चना, धर्म की स्थापना का किया आह्वान

सादुलपुर : सादुलपुर के मोहता पब्लिक स्कूल गढ़ प्रांगण में राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग के अधीन मंदिर का लोकार्पण समारोह गुरुवार को संपन्न हुआ। समारोह में विधायक मनोज न्यांगली मुख्य अतिथि रहे। संस्थान के अध्यक्ष श्रीवर्धन मोहता के प्रतिनिधि के रूप में प्राचार्य पीएस राठौड़ ने अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में थान मठुई धाम के महंत निर्मल नाथ, संतोष नाथ जोड़ी के महंत संजय नाथ और भगवती जोड़ी सेवा आश्रम के महामंडलेश्वर बलरामपुरी महाराज उपस्थित रहे। दत्तात्रेय मंदिर के महंत जगदीश पुरी, ढ़ढाल आश्रम के महंत संपत नाथ और जोगि आश्रम के महंत धर्मनाथ ने भी शिरकत की।

समारोह की शुरुआत भगवान बालमुकुंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। मंदिर के लोकार्पण बोर्ड का रिबन काटकर और पर्दा हटाकर मंदिर का विधिवत लोकार्पण किया गया। मंदिर के पुजारी पवन कुमार ने सभी अतिथियों को साफा, शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
विधायक मनोज न्यांगली ने कहा कि गृहस्थों को आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए भी समय निकालना चाहिए। प्रताप सिंह राठौर ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष श्रीवर्धन मोहता हर क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं।
कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन, विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधि और कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समारोह का संचालन गोपाल शर्मा और सुरजीत कुमार ने किया।