आरएलपी कार्यकर्ताओं का 25 दिन से धरना जारी:9 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
आरएलपी कार्यकर्ताओं का 25 दिन से धरना जारी:9 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

सरदारशहर : सरदारशहर में आरएलपी कार्यकर्ता पानी, बिजली, शिक्षा और कृषि से जुड़ी समस्याओं को लेकर 25 दिनों से गांधी चौक पर धरना दे रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम कई ज्ञापन सौंपे हैं। स्थानीय प्रशासन की जनसुनवाई में कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगें रखीं, लेकिन कोई समाधान न मिलने से नाराज होकर उन्होंने गांधी चौक पर संभागीय आयुक्त का पुतला दहन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आरएलपी की तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़ ने कहा कि प्रशासन को लगातार अवगत कराने के बावजूद समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी जनसुनवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। इससे आम जनता की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं।