सादुलपुर में स्कूल प्रिंसिपल और शिक्षकों में विवाद:तीन दिन से धरने पर टीचर्स, प्रिंसिपल ने कहा- मानसिक प्रताड़ना की जा रही
सादुलपुर में स्कूल प्रिंसिपल और शिक्षकों में विवाद:तीन दिन से धरने पर टीचर्स, प्रिंसिपल ने कहा- मानसिक प्रताड़ना की जा रही

सादुलपुर : सादुलपुर के पीएमश्री राजकीय मोहता गर्ल्स उच्च माध्यमिक स्कूल में प्राचार्य और वरिष्ठ अध्यापकों के बीच विवाद चल रहा है। शिक्षक सीबीईओ कार्यालय के सामने तीन दिनों से धरने पर बैठे हैं। वे प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे हैं। शिक्षक संघ के सदीक खान का कहना है कि उनकी मांग जायज है। दूसरी तरफ, प्राचार्य सुशीला बलौदा का आरोप है कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक शिक्षक ने उनसे अभद्र व्यवहार किया। अब वे संख्याबल के आधार पर उन्हें गलत साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।
प्राचार्य ने बताया कि वे कैंसर से पीड़ित रही हैं। 16 मई को परीक्षा परिणाम घोषित करना था, लेकिन धरने की वजह से यह काम प्रभावित हुआ है। स्कूल में मिड-डे मील, नामांकन और ओआरएस जैसे जरूरी काम भी रुके हुए हैं। प्राचार्य ने कहा कि वे मानसिक रूप से परेशान हैं और किसी अनहोनी की आशंका जता रही हैं। उन्होंने वरिष्ठ अध्यापक सुमेर सिंह पुनिया, सुदर्शन चावरिया, नवाब खान, सीमा मान और समशेर खान को जिम्मेदार बताया है। मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई हैं, उसके बाद ही पता चलेगा दोषी कौन है। उससे पहले ही धरने पर जाना छात्र हित में नही है। संस्था प्रधान ने सभी स्कूल स्टाफ से छात्र हित में विद्यालय लौटने की अपील की है।