आधी रात को नगरपरिषद अतिक्रमण हटाने पहुंचा:दीवार तोड़ने का लोगों ने किया विरोध, विधायक मौके पर पहुंचे; रात में कार्रवाई को बताया गलत
आधी रात को नगरपरिषद अतिक्रमण हटाने पहुंचा:दीवार तोड़ने का लोगों ने किया विरोध, विधायक मौके पर पहुंचे; रात में कार्रवाई को बताया गलत

सरदारशहर : सरदारशहर के लेडीज मार्केट में नगरपरिषद की टीम ने आधी रात को अतिक्रमण हटाने पहुंची। टीम वर्षों से बंद पड़ी एक गली की दीवार को जेसीबी से तोड़ने पहुंची। यह गली बरडीया परिवार के घर के पास स्थित है। सुबुद्धि बरडीया और प्रदीप बरडीया का घर इसी बंद गली में है। रात करीब 12 बजे नगरपरिषद की टीम जेसीबी लेकर पहुंची। घरवालों ने इसका विरोध किया और तुरंत पुलिस और विधायक अनिल शर्मा को सूचित किया। सुबुद्धि बरडीया के अनुसार, उन्हें दिन में 12 बजे नोटिस दिया गया था। नोटिस में 24 घंटे का समय दिया गया था। लेकिन नगरपरिषद की टीम 12 घंटे में ही कार्रवाई करने पहुंच गई।
विधायक अनिल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई रुकवाई। उन्होंने कहा कि वे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ हैं। लेकिन आधी रात को इस तरह की कार्रवाई गलत है। नगरपरिषद के सभापति राजकरण चौधरी ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर पहले ही नोटिस दिया गया था। जवाब न मिलने पर टीम कार्रवाई करने गई थी। उन्होंने बताया कि नगरपरिषद कर्मचारियों से पूरी जानकारी ली जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई की आवाज सुनकर लेडीज मार्केट के कई दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए। बरडीया परिवार ने इस कार्रवाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की बात कही है।