करंट की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत:तीसरे दिन भी समाप्त हुआ धरना,पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे
करंट की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत:तीसरे दिन भी समाप्त हुआ धरना,पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे

सीकर : सीकर के गोकुलपुरा थाना इलाके में सोमवार शाम को करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों के साथ बगड़ियों की ढाणी में बिजली लाइन का काम करने के दौरान हादसा हुआ था। मृतकों के परिजनों का मुआवजे की मांग को लेकर एसके हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर तीन दिन धरना जारी रहा जो आज शाम को समाप्त हुआ। इससे पहले मंगलवार को प्रतिनिधि मंडल और प्रशासन के बीच तीन बार वार्ता हुई थी, जो विफल रही।
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
सीकर उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने कहा- बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हादसा हुआ था, जिसमें रानोली के रहने वाले अनिल और काबरियावास के रहने वाले नरेंद्र की मौत हो गई थी। दोनों ठेकेदार के जरिए बिजली विभाग में काम करते थे। घटना के बाद परिजन सहित अन्य लोग उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे।
वार्ता के बाद भी नहीं बनी बात
बता दें कि इससे पहले सोमवार को शाम 4:30 बजे वार्ता होने के बाद सीकर एसडीएम निखिल कुमार पोद्दार ने ग्रुप इंश्योरेंस,चिरंजीवी बीमा योजना से मिलने वाली राशि और बिजली विभाग से 5 लाख की आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन धरने पर बैठे लोग धरना खत्म करने को तैयार नहीं हुए। ऐसे में धरना जारी है। मामले में मृतक के भाई ने मुकदमा भी दर्ज करवाया है।
आज इस पर सहमति बनी
आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता की। जिसमें दोनों मृतक को ग्रुप इंश्योरेंस से 15 लाख या उससे ज्यादा की राशि(परिस्थितियों के अनुसार),चिरंजीवी योजना से 5-5 लाख रुपए,बिजली विभाग की तरफ से 5-5 लाख का मुआवजा दिलवाया जाएगा। साथ ही जनसहयोग से राशि एकत्र की जाएगी।