[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में किसानों को ट्रेनिंग:मोती पालन और हाइड्रोपोनिक्स से चारा उत्पादन का प्रशिक्षण, कई तकनीकों के बारे में बताया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में किसानों को ट्रेनिंग:मोती पालन और हाइड्रोपोनिक्स से चारा उत्पादन का प्रशिक्षण, कई तकनीकों के बारे में बताया

श्रीमाधोपुर में किसानों को ट्रेनिंग:मोती पालन और हाइड्रोपोनिक्स से चारा उत्पादन का प्रशिक्षण, कई तकनीकों के बारे में बताया

श्रीमाधोपुर : कृषि विज्ञान केंद्र, अरनिया-श्रीमाधोपुर ने किसानों को खेती की आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। केंद्र के प्रभारी डॉ. महेश चौधरी ने बताया कि वे नियमित रूप से कृषि और पशुपालन पर प्रशिक्षण आयोजित करते हैं। केंद्र में हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से हरा चारा उत्पादन की प्रदर्शन इकाई स्थापित है। इस तकनीक में मिट्टी के बिना, केवल पानी का उपयोग कर ट्रे में अनाज उगाया जाता है। चारा मात्र 9 दिनों में 20 से 30 सेमी तक बढ़ जाता है। यह चारा प्रोटीन और पाचन योग्य ऊर्जा से भरपूर होता है।

ग्राम बाय के प्रगतिशील कृषक विनोद भारती ने मोती पालन की व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कम जगह में अधिक मुनाफे वाली खेती है। दो वर्ष बाद सीप को पानी से निकालकर खोला जाता है। मोती को निकालकर, साफ पानी में धोकर बाजार में बेचा जा सकता है।

डॉ. शंकर लाल कस्वां ने हरी खाद और खरीफ फसलों की उन्नत प्रजातियों की जानकारी दी। रामावतार मिश्रा ने प्राकृतिक और जैविक खेती के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम में केंद्र के अनिल कुमार माटा, नवदीप मेघवंसी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस प्रशिक्षण में 40 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया।

Related Articles