सीकर में स्कूली छात्र का अपहरण कर मांगी फिरौती:किडनी निकालने की दी धमकी, चार आरोपी गिरफ्तार; दो गाड़ियां जब्त
सीकर में स्कूली छात्र का अपहरण कर मांगी फिरौती:किडनी निकालने की दी धमकी, चार आरोपी गिरफ्तार; दो गाड़ियां जब्त

सीकर : सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्र के अपहरण और फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र तीन घंटों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अपहरण की वारदात:
झुंझुनूं के खिरोड़ निवासी श्रीचंद गढ़वाल की शिकायत के अनुसार, 12 मई को दोपहर करीब 2 बजे उनका भतीजा स्कूल से घर लौट रहा था। टी-पॉइंट पर बिना नंबर की काली होंडा i20 में सवार तीन युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने उसे जबरन कार में डाल लिया। बाद में आरोपियों ने उसे काली थार में शिफ्ट कर नवलगढ़-झुंझुनूं बाइपास की तरफ ले गए।
धमकी और बचकर निकला:
आरोपियों ने छात्र का वीडियो बनाकर उसकी किडनी निकालने और फिरौती की धमकी दी। रास्ते में एक फोन कॉल के दौरान लड़के को मौका मिला और वह थार से कूदकर भाग निकला। घबराया हुआ लड़का अपने फ्लैट पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच और निगरानी के बाद चार आरोपियों – उज्जवल श्योराण (18), राजीव खेरवा (18), पीयूष उर्फ चिंटू (19) और हर्षल कुमार (18) को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी सीकर और झुंझुनूं के रहने वाले हैं। वारदात में इस्तेमाल की गई होंडा i20 और थार को भी जब्त कर लिया गया है।