[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंद दल की बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंद दल की बैठक

विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंद दल की बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंद दल की बैठक लावरेश्वर मन्दिर झुंझुनूं में प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम एवं प्रांत धर्माचार्य सह सम्पर्क प्रमुख रामानन्द पाठक के सानिध्य आयोजित की गई बैठक का संचालन विभाग मंत्री सतीश मिश्रा ने की। राधेश्याम गौतम ने आगामी बजरंग दल का प्रशिक्षण वर्ग 17 से 24 मई तक अलवर में, दूर्गावाहिनी का 23 से 30 मई तक चौमू में एवं विश्व हिन्दू परिषद् का वर्ग 31 से 10 मई तक सीकर में आयोजित होगा। सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं में इस वर्ग में जाना अनिवार्य है। बैठक में नये दायित्व दिये गयें जिसमें बजरंग दल झुंझुनूं नगर सह संयोजक हितेश खीचड़, गुढागौडजी प्रखण्ड सह संयोजक बंटी सैनी को बनाया गया।

बैठक में प्रान्त परियोजना सह प्रमुख योगेंद्र कुण्डलवाल, जिला मंत्री जयराज जांगिड़, सह मंत्री मनोज सैनी, जिला कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र केडिया, बजरंग दल जिला संयोजक सुशील प्रजापति, जिला गौरक्षा एवं गौसवर्धन प्रमुख श्याम सुन्दर, जिला धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख सुनिल कुमार शर्मा, जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण कुमावत, नगर अर्चकपुरोहित सम्पर्क प्रमुख मुकेश चौरासिया, रोहन सैनी, राकेश कुमार, प्रमेश्वर सैनी मौजूद रहे।

Related Articles