विश्व प्रवासी पक्षी दिवस के उपलक्ष्य में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस के उपलक्ष्य में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल अपेक्स केंद्र सूरजगढ़ के सौजन्य से आज विश्व प्रवासी पक्षी दिवस के उपलक्ष्य में समाजसेवी व लोकतंत्र सैनानी सज्जन कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में रामधारी मित्तल सेवा सदन पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। इस अवसर महावीर इंटरनेशनल अपेक्स, सूरजगढ़ केंद्र के अध्यक्ष मनोहर लाल जांगिड़, सचिव डॉक्टर अनिल शर्मा अनमोल ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उनमें प्रतिदिन पानी भरने की जिम्मेदारियां दी गई। ज्ञात रहे इससे पहले भी डॉक्टर अनिल शर्मा अनमोल पक्षियों के लिए सूरजगढ़ में कई जगहों पर परिंडे लगा चुके हैं। उनकी इस पहल के लिए कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों ने धन्यवाद व शुभकामनाएं दी है।