जयपुर में सहकर्मियों ने किया विवाहिता से गैंगरेप:झूठ बोलकर ले गए साथ, प्रसाद में मिलाकर खिलाया नशा
जयपुर में सहकर्मियों ने किया विवाहिता से गैंगरेप:झूठ बोलकर ले गए साथ, प्रसाद में मिलाकर खिलाया नशा

जयपुर : जयपुर में दो सहकर्मियों के एक विवाहिता से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। झूठ बोलकर दोनों सहकर्मी उसे अपने साथ होटल में ले गया। प्रसाद में नशा मिलाकर खिला बेहोशी की हालत में उसके साथ गैंगरेप किया। मुरलीपुरा थाने में पीड़िता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (झोटवाड़ा) सुरेन्द्र सिंह राणावत कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- विश्वकर्मा की रहने वाली 28 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सहकर्मी होने के कारण दोनों आरोपियों से उसकी बातचीत होती रहती है। 17 अप्रैल को जॉब पर जाने पर दोनों आरोपी उसे मिले। काम के बहाने झूठ बोलकर उसे अपने साथ ले गए। रास्ते में रुक कर आरोपियों ने उसे चाय पिलाई।
मंदिर जाकर आना बताकर एक सहकर्मी ने उसे प्रसाद में नशा मिलाकर खिला दिया। रोड नंबर-14 पर स्थित होटल में दोनों आरोपी सहकर्मी उसे ले गए। बेहोशी की हालत में आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। होश आने पर विरोध करने पर उसे धमकाया गया। मुरलीपुरा थाने में पीड़िता ने दोनों आरोपी सहकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।