अब इंजीनियर डॉक्टर बनने का सपना नहीं रहेगा अधूरा – आशीष सोहु
विद्या हब के संग जीत सकते है 5 करोड़ की स्कॉलरशिप
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
गुढ़ागोडजी : हर घर में एक सपना होता है… बेटा डॉक्टर बनेगा, इंजीनियर बनेगा… लेकिन रास्ते में रुकावटें बहुत होती हैं। लेकिन अब सपना अधूरा नहीं रहेगा। क्योंकि अब विद्या हब कक्षा 6 से कक्षा 12वीं और टारगेट बैच के विद्यार्थियों के लिये करवाने जा रहा है टैलेंट सर्च exam 2025. जिसमे आप जीत सकते है 100% तक की स्कॉलरशिप – कुल ₹5 करोड़ की राशि में से! पढ़ाई, गाइडेंस और सेलेक्शन अब सब कुछ एक जगह! वो भी अपने गुढ़ा में ही। टॉप करने वालों को मिलेंगे लैपटॉप, टैब और ढेरों इनाम। तो याद रखना रविवार 11 मई 2025 एक्ज़ाम का समय सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक हैं। और हाँ रजिस्ट्रेशन बिलकुल FREE है। अभी स्कैन कीजिए QR या कॉल करें – 9983108555 / 9983109555 और जॉईन करिए विद्या हब – और बनिए अगला स्कॉलर। स्थान – GPV भौड़की रोड, गुढ़ा गौड़जी, झुंझुनूं। आपको जानकारी के लिए बता दे कि गुढ़ा क्षेत्र का एकमात्र संस्थान जहां आपके बच्चों का इंजीनियर डॉक्टर, बनने का सपना साकार होगा। क्योंकि विद्या हब में IIT JEE,NEET,JET,के लिए देश भर की टॉप फैकल्टी बच्चों को शिक्षण कार्य करवाती हैं।
जो गरीब तबके के बच्चे हैं जिनका सपना होता हैं इंजिनियर डॉक्टर बनना पर आर्थिक परेशानी के कारण आगे नहीं बढ़ पाते हैं इस समस्याओं को देखते हुए विद्या हब लेकर आया है टैलेंट सर्च एग्जाम। जिसमें भाग लेने वाले बच्चे 5करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप जीत सकते हैं कहानी अब आपकी होगी, पहचान भी खास होगी, जब साथ हो Vidya Hub का, तो हर मंज़िल आपके पास होगी, 11 मई को हमसे मिलिए – और शुरुआत कीजिए जीत की” – आशीष सोहु, निदेशक