[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साक्षरता प्रभारी एवं सर्वेयर की बैठक का आयोजन हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

साक्षरता प्रभारी एवं सर्वेयर की बैठक का आयोजन हुआ

साक्षरता प्रभारी एवं सर्वेयर की बैठक का आयोजन हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत समिति सभागार चूरू में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं जिला साक्षरता अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक के साक्षरता प्रभारी शिक्षक एवं सर्वेयर की बैठक का आयोजन किया गया । जिला साक्षरता अधिकारी राजेंद्र प्रसाद गहलोत ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत किए जाने वाले असाक्षरों के सर्वे के लक्ष्य, सर्वे कार्य निर्धारित समय सीमा 30 जून 2025 तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत्त सारण ने शत प्रतिशत सर्वे कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। सहायक परियोजना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने उल्लास ऐप पर सर्वे को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन आरपी विनय कुमार सोनी ने किया। ब्लॉक समन्वयक साक्षरता चिरंजीलाल सैनी ने सबका आभार व्यक्त किया। इस दौरान बैठक में कन्हैयालाल सैनी,सूर्यप्रकाश शर्मा, नीतू अठवानी, बिजेंद्र कुमार ने सहयोगी भूमिका निभाई। बैठक में चुरू ब्लॉक के 144 साक्षरता प्रभारी शिक्षक एवं सर्वेयर उपस्थित रहे।

Related Articles