[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस में संविधान बचाओ रैली की ‌ तैयारी को लेकर रफीक मंडेलिया के मुख्य आतिथ्य में हुई बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस में संविधान बचाओ रैली की ‌ तैयारी को लेकर रफीक मंडेलिया के मुख्य आतिथ्य में हुई बैठक

कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस में संविधान बचाओ रैली की ‌ तैयारी को लेकर रफीक मंडेलिया के मुख्य आतिथ्य में हुई बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया के मुख्य आतिथ्य में तथा शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर व देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू की संयुक्त अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पहलगांव आतंकी हमले में जान गवाने वाले बैगुनाह भारतीय नागरिको को दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्वाजली दी गई।बैठक को संबोधित करते हुए रफीक मंडेलिया ने कहा कि बुधवार रात पहलगांव आतंकी हमले का बदला लेते हुए जिस तरह से भारतीय सैना ने अदम्य साहस शोर्य विरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान मेंआतंकवादी ठिकानो को धवस्त किया है।

आतंकवादियों को मुह तोड जवाब देने पर भारतीय सैना की सराहना की गई। उन्होने कहा कि इस विकट परिस्थिति में कांग्रेस पार्टी के हर एक कार्यकर्ता देश और सैना के साथ हैआवश्यकता पडने पर हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहने की बात कही। कांग्रेस पार्टी और पुरा भारत इस कार्यवाही का स्वागत करता है।

इस अवसर पर पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, किसान नेता आदूराम न्यौल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद हुसैन निर्माण, जिला परिषद सदस्य कमला पुनियां, मोहनलाल आर्य, नारायण बालाण, सोहनलाल मेघवाल, रमजान खान, रामेश्वरम प्रजापति, शेरखान मलखाण आदि ने भी बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय सैना द्वारा की गई कार्यवाही का स्वागत किया।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जमील चौहान, रतननगर अध्यक्ष असलम खान, हरिराम पुनियां, विधाधर मेघवाल, हमीद रिसालदार, बालीबाई, योगेष ढाका, सोयल डीके, विमल शर्मा, हर्ष लाम्बा, सुनील मेघवाल, असलम खां मोयल, चन्दनमल मेघवाल, श्रवण बसेर, शमेषर भालू खां, नबाब खां हवलदार, किषानाराम बाबल, समीउल्लाह गौरी, डूंगरसिंह राठौड, आसिफ निर्माण, रामेष्वर नायक, फारूक चौहान, धीरेन्द्र सैनी, बजरंग बजाड, शाहरूख खान, सुर्यप्रकाष वर्मा, शाहिद खान, विनोद खटीक, रणजीत सारण, घनष्याम अलवरिया, तोफिक खान, प्यारेलाल दानोदिया, ईमरान राणासर, भरतसिंह चलकोई, अंजनी शर्मा, प्रकाष कस्वां, इनायत खां, मोहन टेलर, गोरधन लालासर, बुल्लेषाह, जयचंद मेघवाल, जंगषेर खान, पवन मेघवाल, शुषील स्वामी, गोकुल शर्मा, प्रेम जानू, निरज शर्मा, राजीव बहड, अजय दाधिच, बाबू मंत्री, हुणताराम ईष्राण, अनिस खान, विजय कृष्ण जालान, इस्माईल भाटी, आबिद खान, सकुर शेख, तारिख नागौरी, हरफुल भांभू, झाबरमल मीणा, अली मोहम्मद भाटी, जगदीष मेघवाल, सुरेन्द्र कुमार, आनन्द कुमार, विजय कुमार, सीताराम भाटीया, लालचंद सैनी, खालिद कुरेषी, जुगल सैनी, जाफर खां जोईया, इस्लाम खान, श्रीचंद कस्वां, प्रभू सैनी, सुलेमान मणियार सहित सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजुद रहें। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया।

Related Articles