गांव मोरथल का शिष्टमण्डल कब्रिस्तान चारदीवारी की मांग को लेकर नेताओ से मिला
गांव मोरथल का शिष्टमण्डल कब्रिस्तान चारदीवारी की मांग को लेकर नेताओ से मिला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस पर ,गांव मोरथला (तारानगर ) ख़लीफा समाज का शिष्ट मंडल आज ख़लीफा समाज के मोहम्मद सब्बीर रामगढ़िया के नेतृत्व में, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ऱफ़ीक मंडेलिया से मिलकर गांव में कब्रिस्तान चार दिवारी , सांसद व विधायक कोटे से बनवाकर देने का आग्रह किया।रफीक मंडेलिया ने आए हुवे प्रतिनिधि मण्डल को विश्वास दिलाया के आपकी भावनाओं को उन तक पहुंचाने और करवाने को कहा।
इस अवसर पर चूरू जिला वक्फ़ बोर्ड सरपरस्त जमील चौहान, युवा नेता हर्ष लाम्बा, शेर मोहम्मद, मोहम्मद सबीर, इमरान अली, इकबाल, फूल मोहम्मद, मोहम्मद आरिफ़, ग़ुलाम हुसैन, आसिफ़, इस्लाम, उम्मेद अली, मोहम्मद इमरान, जाविद अली, फारूक अली, मैनुद्दीन, सदिक, अब्दुल सत्तार आदि उपस्थित थे।