[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मिलिट्री स्कूल में आल इंडिया में 15 वीं रैंक हासिल करने पर ग्रामीणों ने किया जोरदार सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मिलिट्री स्कूल में आल इंडिया में 15 वीं रैंक हासिल करने पर ग्रामीणों ने किया जोरदार सम्मान

बड़ाऊ के विजय एमएनएस एकेडमी का छात्र है आयुष

मेहाडा : खेतड़ी उपखंड के ग्राम नांगलिया गुर्जरवास निवासी हंसराज अवाना के पुत्र आयुष ने मिलिट्री स्कूल में शानदार प्रदर्शन किया है। आयुष ने प्रथम प्रयास में ही ऑल इंडिया में 15 वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। मंगलवार 6 मई को ग्रामीणों ने बच्चे का जोरदार सम्मान किया। ग्राम की सीमा से डीजे से पूरे ग्राम में सम्मान यात्रा निकाली गई। तथा साफ़ा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। एमएनएस एकेडमी निदेशक विद्याधर छाबड़ी ने बताया कि आयुष का टॉप संस्थान धौलपुर के लिए चयन हो गया है। 11 वर्षीय आयुष ने बड़ाऊ की विजय एमएनएस एकेडमी में तैयारी की है। इस अवसर पर सरपंच फोरम अध्यक्ष प्रकाश अवाना, डॉ सुभाष गुर्जर, ओंकार मल, लीलाराम, मूलचंद, संतलाल, श्योचंद्र मणकस, नेकी राम, निहाल सिंह, कैलाश, महेंद्र मणकस, विद्याधर छावडी, सत्यवीर मेहरानियाँ, अशोक कुमार छावड़ी, प्रकाश चंद, विकास कुमार शर्मा, सुनील कुमार, आशीष कुमार, मुकेश कुमार, कृष्ण कुमार, मंजु देवी, विद्या रोहिताश्व, डॉ सुशीला देवी, प्रकाश अवाना, मीना देवी, उम्मेद सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles