[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मासूम बच्ची से दरिंदगी के विरोध में नवलगढ़ रहा बंद, सर्व समाज ने निकाली आक्रोश रैली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

मासूम बच्ची से दरिंदगी के विरोध में नवलगढ़ रहा बंद, सर्व समाज ने निकाली आक्रोश रैली

पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक 

नवलगढ़  : कस्बे में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक बाइक सवार युवक ने मदद करने के बहाने से आठ वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घिनौनी वारदात के विरोध में मंगलवार को पूरा नवलगढ़ कस्बा बंद रहा और सर्व समाज ने एकजुट होकर पुलिस थाने पर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

आरोपी ने रेलवे स्टेशन के पास बच्ची को लिफ्ट देने के बहाने अपनी बाइक पर बिठाया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी बच्ची को उसके घर से कुछ दूर छोड़कर फरार हो गया। डरी सहमी बच्ची किसी तरह एक पड़ोसी के घर पहुंची, जहां से उसे उसके परिवार वालों तक पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया ।

इस शर्मनाक घटना के विरोध में नवलगढ़ के व्यापारियों ने मंगलवार सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रखे। कस्बे के लोगों ने बाजार से नवलगढ़ पुलिस थाने तक रैली निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और पुलिस थाने के सामने एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा भी शामिल हुए और उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

क्षेत्र के विधायक विक्रमसिंह जाखल ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोषी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय दिलाया जाएगा।

दिनभर चले विरोध प्रदर्शन और सर्व समाज के दबाव के बाद पुलिस हरकत में आई। धरने पर बैठे सैकड़ों लोगों ने पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता की और उन्हें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया, जिसके बाद धरना स्थगित कर दिया गया। साथ ही पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। गिरफ्तारी की खबर फैलते ही नवलगढ़ पुलिस थाने के सामने भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों का गुस्सा इतना अधिक था कि पुलिस द्वारा संदिग्ध को सीधे गोठड़ा थाने ले जाना पड़ा। सुरक्षा को देखते हुए गोठड़ा थाने को पूरी तरह से सील कर दिया गया। हालांकि खबर मिलने तक पुलिस ने गिरफ्तारी का खुलासा नहीं किया है।

धरने में पूर्व मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा, कृष्ण कुमार दायमा, सुभाष बुनकर, नरेंद्र दायमा, राकेश दायमा, सांवरमल असवाल, नरेंद्र कदवाल, राजेश पुनिया, बलदेव सैनी, लोकेश जांगिड़, धर्मेंद्र सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles