[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झेरली स्कूल में होगा कक्षा कक्षों का निर्माण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

झेरली स्कूल में होगा कक्षा कक्षों का निर्माण

स्टाफ ने सबसे पहले दी एक लाख रूपए की सहायता, अब ग्रामीणों से लेंगे सहयोग

पिलानी : झेरली गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जल्द ही दो नए कक्षा कक्षों का निर्माण होगा। इसके लिए स्टाफ के सदस्यों ने मिलकर एक लाख रूपए की सहायता सबसे पहले एसडीएमसी में दी है। इसके बाद शेष राशि ग्रामीणों के सहयोग से इकट्ठा की जाएगी। संस्था प्रधान सुशीला शर्मा ने बताया कि स्कूल में कक्षा कक्षों की महत्ती आवश्यकता है।

वाइस प्रिंसिपल मैना द्वारा सभी स्टाफ सदस्यों से एकत्रित एक लाख की राशि का चैक संस्था प्रधानाचार्य सुशीला शर्मा को दिया। शेष राशि ग्रामीणों के सहयोग से इकट्ठा की जाएगी। संस्था प्रधान सुशीला शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी कई बार ग्रामीणों और स्टाफ सदस्यों ने स्कूल की भौतिक सुख-सुविधाओं के विस्तार में अपना आर्थिक सहयोग दिया है। इस मौके पर संस्था प्रधान सुशीला शर्मा ने सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा इस कार्य के लिए किए गए सहयोग का आभार जताया गया है।

इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल मैना, संजीव कुमार, मंजू झाझड़िया, अशोक सैनी, अमरसिंह, इंदिरा, सुनिल शर्मा, सुमन जांगिड़, प्रकाश नेहल, विजयश्री, शकुंतला, अनुसुईया, मांगेलाल, पूनम, सुनिता शर्मा, प्रदीप सैनी, कविता, करणीसिंह व रवि शर्मा आदि मौजूद थे।

Related Articles