[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसएफआई की मलसीसर तहसील कमेटी का सम्मेलन संपन्न : सोयब ख़ान अध्यक्ष, अमित पूनिया महासचिव निर्वाचित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एसएफआई की मलसीसर तहसील कमेटी का सम्मेलन संपन्न : सोयब ख़ान अध्यक्ष, अमित पूनिया महासचिव निर्वाचित

एसएफआई की मलसीसर तहसील कमेटी का सम्मेलन संपन्न : सोयब ख़ान अध्यक्ष, अमित पूनिया महासचिव निर्वाचित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : छात्रसंगठन एस एफ आई के नवनिर्वाचित तहसील महासचिव अमित पूनिया ने प्रेस नोट जारी कर बताया की आज एसएफआई का तहसील सम्मेलन हुआ। पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि देकर सम्मेलन की शुरुवात की गई । एसएफआई के पूर्व जिला अध्यक्ष अनीश धायल ने अध्यक्षता करते हुए झंडारोहण किया ।

जिला अध्यक्ष आशीष पचार मुख्य अतिथि रहे । आशीष पचार ने संगठन के संघर्षो का व्याख्यान करते संगठन की विस्तारित चर्चा करते हुए एक-एक विद्यार्थी तक स्वाधीनता जनवाद समाजवाद के झंडे को ले जाने की बात करते हुए कहा कि गांव ढाणी में पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंच कर उसे एस एफ आई की सदस्यता ग्रहण करने की जिम्मेदारी प्रत्येक कार्यकर्ता की है और कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर संघर्ष करने की जरूरत है।

पूर्व जिलाध्यक्ष अनीश धायल ने कहाँ की आज सरकार सार्वजनिक शिक्षा को ख़त्म करने पर आमद है ,सरकार 2014 शिक्षा पर बजट पर 10 % खर्च के वादे के साथ आई थी लेकिन आज शिक्षा पर केंद्रीय बजट का खर्चा डेढ़ प्रतिशत से भी कम रह गया है । सरकार जेएनयू जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय को खत्म करने पर आमाद है । विश्वविद्यालय में पढ़े लिखे छात्र सरकार से तर्कपूर्ण सवाल पूछते है और यही सरकार को मंजूर नहीं । एसएफआई एक मात्र छात्र संघठन है जो सार्वजनिक शिक्षा को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है । सरकार को चेतावनी देते हुए कहाँ की लोकतंत्र की पहनी सीढ़ी छात्रसंघ चुनाव तुरंत बहाल करे, अन्यथा लाखो विद्यार्थी जून माह से सड़को पर आकर सरकार से संघर्ष करने को तैयार हैं ।

झुंझुनूं तहसील महासचिव अमित शेखावत पर्वेक्षक रहे ।सम्मेलन के अंतिम चरण में तहसील कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ जिसमे शोएब खान अध्यक्ष और अमित पूनिया महासचिव, आसिफ और अंकित उपाध्यक्ष , रेहान को संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए । अमन सोलंकी, इस्तपाक, जतिन ओर अंकित कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए ।

इस दौरान मोहित सैनी, मनीष अक्षय, अक्षय, जाहिद, अनिल, जतिन, कार्तिक शर्मा, सुनील, लोकेश, हरीश, हिमांशु और अनेक छात्र मौजूद रहे।

Related Articles