[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कमूल एनजीओ द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कमूल एनजीओ द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए

बेजुबानों के लिए गर्मियों में पानी व्यवस्था मानवता का सबसे बड़ा पुण्य - फगेड़िया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेड़िया 

सीकर : कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट, सीकर द्वारा संचालित कमूल एक सहारा एनजीओ द्वारा तपती तेज गर्मियों में बेजुबान पक्षियों की जान बचाने हेतु मंगलवार को पीने के पानी के लिए परिंडे अभियान की शुरुआत की गई । इसके अंतर्गत बेजुबान पक्षियों के लिए कमूल एनजीओ की टीम द्वारा परिंडे अभियान के तहत कई जगहों पर परिंडे लगाए गए । इन सभी स्थानों पर एनजीओ के टीम मेंबर्स द्वारा पानी की समुचित व्यवस्था भी की गई । कमूल एनजीओ का परिंडा बांधों अभियान गर्मियों में पूरे महीने चालू रहेगा ।

डॉ फगेड़िया ने की आमजन से अपील इस अवसर पर कमूल एनजीओ के अध्यक्ष डॉ एस के फगेड़िया ने बताया कि गर्मियों में परिंदों का अस्तिव खतरे में पड़ जाता है क्योंकि तेज धूप के कारण कई पक्षियों की पानी की कमी के कारण मौत हो जाती है । हम अपने थोड़े से प्रयास से घरों के आस-पास उड़ने वाले पक्षियों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी को बचा सकते हैं । इसलिए आमजन भी अपने अपने घरों के आस पास बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था जरूर करें, जिससे इनकी जान बचाई जा सके ।

इस अवसर पर कमूल एनजीओ के सचिव सुमन नेहरा, सहायक मीडिया प्रभारी विकास फगेड़िया, जोगेंद्र बिजारणियां, नरेंद्र मुंड, शिवकरण, विकास सहित सभी टीम मेंबर्स उपस्थित रहे ।

Related Articles