[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ब्लैकआउट समय : जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने मॉक ड्रिल व ब्लैक आऊट के अभ्यास की बैठक ली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ब्लैकआउट समय : जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने मॉक ड्रिल व ब्लैक आऊट के अभ्यास की बैठक ली

कल होगा झुंझुनूं में मॉक ड्रिल, रात्रि 9:45 से 10 बजे के बीच होगा ब्लैकआउट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका 

झुंझुनूं : भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बुधवार को होने वाले मॉकड्रिल व ब्लैक आऊट के अभ्यास के संबंध में बैठक आयोजित की गई । बैठक में एसपी शरद चौधरी, एडीएम अजय कुमार आर्य, एसडीएम हवाई सिंह यादव, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, एवीवीएनएल एसई महेश टीबड़ा, पीएचईडी एसई राजपाल सिंह, पीडब्ल्यूडी एसई महेंद्र झाझड़िया समेत विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में बताया गया कि आपात स्थिति में सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर किस प्रकार हानि से राहत प्रदान करें। मॉक ड्रिल का उद्देश्य न केवल आपातकालीन स्थित में त्वरित प्रतिक्रिया, संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और विभागीय समन्वय की कसौटी पर खरा उतरना व प्रशासन की तैयारियों को परखना है, बल्कि आम नागरिकों, विशेषकर विद्यार्थियों और युवाओं को आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक और प्रशिक्षित करना भी है।

जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि हवाई हमले की चेतावनी प्रणाली, हॉटलाइन व रेडियो लिंक, नियंत्रण कक्षों की कार्यप्रणाली, ब्लैकआउट तैयारी, मेडिकल, रसद और अग्निशमन व्यवस्था जैसी व्यवस्थाओं का अभ्यास इस ड्रिल में किया जाएगा। एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से विशेष रूप से इस गतिविधि में भाग लेने का आग्रह किया गया है, ताकि आपदा की स्थिति में वे समाज के लिए मजबूत सहयोगी बन सकें।

जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने सभी नागरिकों, शिक्षण संस्थानों, स्वयंसेवी संगठनों और विभागीय अधिकारियों से अनुरोध है किया है कि वे इस अभ्यास में अपनी जागरूक, जिम्मेदार और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और जिले को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सशक्त बनाने में योगदान दें।

अस्पतालों में जरूरी दवाओं व व्यवस्थाओं के निर्देश:
कलक्टर मीणा ने मॉक ड्रिल के समय और उसके बाद आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों के क्रम में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर को अस्पतालों में जरूरी दवाओं की व्यवस्था करने तथा मेडिकल स्टाफ को समुचित प्रशिक्षण देने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही रसद विभाग को आवश्यकतानुसार भोजन प्रबंधन, अग्निशमन विभाग को आग बुझाने वाले वाहनों सहित अन्य उपकरणों के समुचित संचालन आदि के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को आपात परिस्थिति के लिए जरूरी संसाधन तैयार रखने के भी निर्देश दिए।

एनसीसी और स्काउट गाइड विद्यार्थियों की भूमिका महत्वपूर्ण:
जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने एनसीसी और स्काउट गाइड विद्यार्थियों के आपात योजना से संबंधित प्रशिक्षण पर जोर देते हुए कहा कि यह लोग अपने आस-पड़ोस और आमजन को विशेष परिस्थिति से निपटने में मदद करने की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होंगे। उन्होंने इसके लिए एनसीसी एवं स्काउट अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को आपात स्थिति का सामना करने के लिए तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि बुधवार को होने वाले पूर्व अभ्यास के लिए पुलिस को नगरीय निकाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, रसद, पीडब्ल्यूडी, एवीवीएनएल समेत अन्य विभागों के साथ बेहतर समन्वय करना होगा।

ब्लैक आऊट के दौरान समस्त नागरिकगणों से अपेक्षाएं:

– ब्लैक आऊट के सायरन बजने के तुरंत बाद अथवा सायरन नहीं बजाने पर भी रात्रि 9:45 से 10 बजे के बीच सभी स्वेच्छा से अपने घरों के बिजली के उपकरण (विशेष तौर पर बल्ब, ट्यूबलाईट्स इत्यादि) बंद कर दें। घर के अंदर व बाहर की लाईट्स जनरेटर अथवा इन्वर्टर की सहायता से भी नहीं जलने देवें।
– समस्त रोड़ व स्ट्रीट लाईट्स का बंद होना संबंधित निकायों के अधिकारीगण सुनिश्चित करेंगे।
– सड़क पर चलने वाले वाहनचालक भी वाहन रोककर गाड़ी की हैडलाईट्स बंद कर दें।
– निजी व राजकीय अस्पतालों के आईसीयू वार्ड्स की बिजली सप्लाई चालू रखी जाएगी।

Related Articles