राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में बड़ा बदलाव:24 घंटे प्लंबर-इलेक्ट्रीशियन की सुविधा, भवन लागत का 2% रखरखाव के लिए
राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में बड़ा बदलाव:24 घंटे प्लंबर-इलेक्ट्रीशियन की सुविधा, भवन लागत का 2% रखरखाव के लिए

चूरू : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों में नई व्यवस्था लागू की गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग और पीडब्ल्यूडी ने मिलकर नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। इस नई व्यवस्था के तहत हर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीडब्ल्यूडी की चौकी स्थापित होगी। चौकी पर 24 घंटे प्लम्बर और इलेक्ट्रीशियन मौजूद रहेंगे। दिन के समय कारपेंटर और वेल्डर भी उपलब्ध होंगे। साझा परिसर वाले अस्पतालों में एक सामान्य चौकी बनाई जाएगी।
चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने बताया कि सभी अस्पतालों में 24 घंटे हेल्पलाइन चलेगी। अस्पताल भवन की निर्माण लागत का 2% रखरखाव के लिए आरक्षित किया जाएगा। यह राशि राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसाइटी के माध्यम से पीडब्ल्यूडी को दी जाएगी। भवन मूल्य की गणना 2025-26 के लिए 28 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर से होगी। इस राशि का 70% सिविल और 30% इलेक्ट्रिकल रखरखाव पर खर्च होगा। अस्पताल अधीक्षक आरएमआरएस अध्यक्ष की अनुमति से इस अनुपात में बदलाव कर सकते हैं। चिलर, एसी, डीजल जनरेटर, ऑक्सीजन पाइपलाइन, लिफ्ट, फायर अलार्म और सीसीटीवी जैसे उपकरणों का रखरखाव पीडब्ल्यूडी करेगा। इसके लिए धन अस्पताल अधीक्षक बजट या आरएमआरएस से देंगे।