पानी के कुंड में डूबने से दो बच्चों की मौत:खेलते समय गिरे, घर के अंदर काम कर रही थी मां और दादी
पानी के कुंड में डूबने से दो बच्चों की मौत:खेलते समय गिरे, घर के अंदर काम कर रही थी मां और दादी

सुजानगढ़ : चूरू के सुजानगढ़ में दो चचेरे भाईयों की पानी के कुंड में डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे खेलते-खेलते पानी के कुंड के पास चले गए थे। कुछ देर बाद बच्चों की दादी कुंड के पास पहुंची तो दोनों बच्चें उसमें गिरे मिले। बच्चों को निकाला जाता उससे पहले दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना गोपालपुरा के डूंगर बालाजी की करीब 10.30 बजे की है।

अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों की मौत
मृतक दिलीप के पिता शंकर सिंह ने बताया-वह सुजानगढ़ में पेट्रोल पंप पर काम करता है। वह सुबह ही घर से काम पर जाने के लिए निकल गया था। घर पर उसकी मां, पत्नी सुमन कंवर, बेटा दिलीप (3), भाभी सावित्री कंवर और उसका बेटा कोमल सिंह (5) थे। करीब 11 बजे उसके पास फोन आया कि दोनों बच्चे घर के बाहर बने कुंड में गिर गए। उन्होंने मुझे सीधा हॉस्पिटल आने को कहा। मैं जब हॉस्पिटल पहुंचा तो दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।

खेलते-खेलते घर से बाहर निकले
टीम हारे का सहारा संयोजक श्याम स्वर्णकार ने बताया-हादसे के समय घर में मौजूद महिलाएं अंदर काम कर रही थी। बच्चे घर में खेल रहे थे। बच्चे खेलते-खेलते बाहर आ गए और कुंड में गिर गए। कुछ देर बाद बच्चों की दादी बाहर आई तो उसने दोनों बच्चों को कुंड में गिरा देखा। उसने चिल्लाकर परिवार के लोगों और ग्रामीणों को बुलाया। मैं भी मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला और सुजानगढ़ हॉस्पिटल ले गए। जहां दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर सदर थाना एएसआई तनसुख नैण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चों के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। बच्चे कोमल सिंह के पिता दिल्ली में काम करते है। कोमल सिंह के अलावा उनके एक और बेटा है। वहीं दिलीप शंकर का इकलौता बेटा था।