डूंगर बालाजी मंदिर पुजारियों पर हमले का मामला:तीन आरोपी गिरफ्तार, जमानत पर रिहा; सात के खिलाफ हुई थी रिपोर्ट
डूंगर बालाजी मंदिर पुजारियों पर हमले का मामला:तीन आरोपी गिरफ्तार, जमानत पर रिहा; सात के खिलाफ हुई थी रिपोर्ट

सुजानगढ़ : डूंगर बालाजी मंदिर के पुजारियों पर 15 अप्रैल की रात हुए हमले के मामले में सदर पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को तीनों की जमानत हो गई। पुलिस ने आरोपी दीपक पुत्र रामदास, शिवलाल पुत्र सीताराम और लक्ष्मण पुत्र महेंद्र को गिरफ्तार किया था। बता दें, 15 अप्रैल की रात सुजानगढ़ के नजदीकी डूंगर बालाजी मंदिर के पुजारियों पर कुछ लोगों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। मामले को लेकर नारायण पुजारी (39) पुत्र नानुदास स्वामी ने सदर थाने में सात जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इसी मामले में कार्रवाई करते हुए इन तीन आरोपियों को हमला करने पर शांति भंग में गिरफ्तार किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।