जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा व पुलिस अधीक्षक जय यादव ने की आमजन से अपील
ऑपरेशन ‘अभ्यास‘ के दौरान आमजन करें सहयोग, सायरन बजने पर करें लाइटें बंद, जिला कलक्टर ने कहा - यह सीखने का अवसर, एसपी यादव ने कहा- हम सभी करें सहयोग, मॉक ड्रिल के दौरान घबराए नहीं, सक्रिय भागीदारी निभाएं
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा व पुलिस अधीक्षक जय यादव ने वीडियो संदेश जारी कर जिले में 07 मई को प्रस्तावित ऑपरेशन ‘अभ्यास‘ अंतर्गत ब्लैकआउट मॉक ड्रिल के दौरान सहयोग करने की अपील की है।
जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए पूरे देश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन नागरिकों को युद्ध परिस्थितियों के लिए तैयार करना व शिक्षित करना है। समस्त जिलेवासी मॉक ड्रिल में अपेक्षित सहयोग करें।
सुराणा ने कहा कि राष्ट्रव्यापी अभ्यास आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया, संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और विभागीय समन्वय की कसौटी पर खरा उतरने का पूर्वाभ्यास है, जिसमें गांव स्तर तक सभी लोगों की भागीदारी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य न केवल आपदा के समय प्रशासन की तैयारियों को परखना है, बल्कि आम नागरिकों, विशेषकर विद्यार्थियों और युवाओं को आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक और प्रशिक्षित करना भी है।
उन्होंने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि सभी अपना अपेक्षित सहयोग करें। अपने क्षेत्र में सायरन व हूटर की आवाज सुनते ही घरों, दुकानों, उद्योगों, वाहनों की लाइटें बंद कर दें। यह युद्ध परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किया जाने वाला अभ्यास है। हम सभी इसमें सहयोग करें तथा युद्ध परिस्थितियों के मध्य नजर अपनी तैयारियां मुस्तैद रखें।
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा कि सभी नागरिक मॉक ड्रिल में अपना अपेक्षित सहयोग दें। जिलेवासी सायरन, हूटर आदि की आवाज सुनते ही सभी होटल, दुकानों, बस स्टैंड, वाहनों, उद्योगों में अपनी लाइट बंद करें। खिड़कियों आदि पर काले पर्दे आदि लगाएं ताकि रोशनी न दिखे। पंखे, कूलर आदि चलाए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि युद्ध परिस्थितियों के लिए शिक्षित किए जाने के लिए यह मॉक ड्रिल किया जा रहा है। मॉक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं। इस दौरान की जाने वाली गतिविधियों के बारे में अपने परिवेश के लोगों को भी जागरूक करें। हम सभी इसकी गंभीरता को समझें तथा सक्रिय भागीदारी निभाते हुए राष्ट्रहित को देखते हुए अपेक्षित सहयोग करें।