[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवक ने लव-मैरिज की,लड़की वालों ने चाचा का घर जलाया:पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, परिवार ने भागकर बचाई जान; गांव छोड़ने की धमकी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

युवक ने लव-मैरिज की,लड़की वालों ने चाचा का घर जलाया:पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, परिवार ने भागकर बचाई जान; गांव छोड़ने की धमकी दी

युवक ने लव-मैरिज की,लड़की वालों ने चाचा का घर जलाया:पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, परिवार ने भागकर बचाई जान; गांव छोड़ने की धमकी दी

सरदारशहर : एक ही गांव के युवक-युवती ने लव मैरिज की तो दोनों के परिवारों में तनाव की स्थिति बन गई। लव मैरिज से नाराज लड़की के परिजनों ने शनिवार रात लड़के के चाचा के घर को जला दिया। परिवार के लोग जान बचाकर भागे। मामला चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के देराजसर गांव का है।

थानाधिकारी मदन विश्नोई ने बताया- गांव की अनुराधा (23) और संदीप (25) ने घर से भागकर 7 अप्रैल को लव मैरिज की थी। 22 अप्रैल को चूरू SP ऑफिस पहुंचकर उन्होंने सुरक्षा मांगी थी। लड़की वालों ने लड़के के परिवार को 7 दिन का अल्टीमेटम देकर दोनों को गांव बुलाने का दबाव बनाया था।

शनिवार रात युवती के घरवालों ने युवक के परिजनों को मीटिंग के लिए बुलाया। युवक के पिता-चाचा नहीं आए तो चाचा के घर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

मामले में 14 लोगों को राउंडअप किया गया है। रविवार को युवक के परिजन की रिपोर्ट के आधार पर 17 आरोपियों सहित कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल गांव में शांति है। घटनास्थल पर पुलिस तैनात है। मामले की जांच जारी है।

आगजनी की घटना के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।
आगजनी की घटना के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।

युवक की बहन बोली- परिवार को गांव छोड़ने की धमकी दी

युवक की बहन नीतू ने बताया- मेरा भाई संदीप और अनुराधा पिछले दो साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे। दोनों 7 अप्रैल को घर से भाग गए थे। वे कहां गए, हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उनकी तलाश में हम चूरू तक गए, लेकिन वे वहां भी नहीं मिले।

इसके बाद गांव में पंचायत हुई, जिसमें दोनों को गोली मारने की धमकी दी गई। पंचायत में बृजमोहन माली, मामराज खरबास, पप्पू खरबास, टेपाराम सुथार और धर्मराम सुथार मौजूद थे। लड़की के परिजन ने दोनों को ढूंढकर लाने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम दिया। हमारे परिवार को गांव छोड़ने की भी धमकी दी।

आगजनी की घटना के बाद शनिवार रात को गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
आगजनी की घटना के बाद शनिवार रात को गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पंचायत में बुलाया तो नहीं गए, गुस्से में घर को जला दिया

बहन ने बताया- पिछले दो दिन (शुक्रवार-शनिवार) से लड़की के परिजन हमें पंचायत में बुला रहे थे। हम नहीं गए। 3 मई की रात को पांच-छह लोग हमारे घर आए और बाहर बुलाने लगे। उन्होंने कहा- गांव में मीटिंग है, चलिए। मेरे पिता और चाचा ने मना कर दिया। वे लोग चले गए। कुछ देर बाद बड़ी संख्या में लोग लौटे। उन्होंने चाचा छगनलाल के घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी और पत्थरबाजी भी की।

चाचा छगनलाल आचार्य ने कहा- घर में आग लगाई तो हमने भागकर जान बचाई। परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। DSP रामेश्वरलाल और सरदारशहर थाना इंचार्ज मदनलाल बिश्नोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने आगजनी के मामले में 14 लोगों को राउंड अप किया है।
पुलिस ने आगजनी के मामले में 14 लोगों को राउंड अप किया है।

Related Articles